बड़ी खबर

ईडी ने कोलकाता में सेना की जमीन हड़पने के मामले में की छापेमारी


कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सेना की जमीन हड़पने के मामले में (In the case of Grabbing Army Land) शुक्रवार को कोलकाता में (In Kolkata) झारखंड के एक व्यवसायी से जुड़े स्थानों पर (At Places Connected with a Businessman from Jharkhand) छापेमारी की (Raids) ।


ईडी की पहली टीम ने कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में अमित अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। एक अन्य टीम ने मध्य कोलकाता के नोनापुकुर में अग्रवाल के मोटर पार्ट्स कार्यालय में छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। बाद में पेशे से इंजीनियर संजय घोष के आवासों पर छापेमारी की। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले साल इस मामले में दो बार छापेमारी की थी।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की आठ टीमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की छापेमारी कर रही हैं। व्यवसायी अमित अग्रवाल पर झारखंड में भारतीय सेना के स्वामित्व वाली जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है।

छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा सदस्य दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है, इसलिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान नियमित हो गया है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल के लोग वास्तव में इस प्रवृत्ति से निराश हैं। अगर अपराधियों को दंडित नहीं किया गया तो लोग और अधिक निराश होंगे। रिपोर्ट दर्ज होने तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Share:

Next Post

इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड में दो कांग्रेस विधायकों सहित नौ लोगों के ठिकानों पर की छापेमारी

Fri Nov 4 , 2022
रांची । इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने झारखंड में (In Jharkhand) कांग्रेस के दो विधायकों सहित (Including Two Congress MLAs) नौ लोगों के ठिकानों पर (On the Houses of Nine People) छापेमारी की (Raids) । इन सभी के आवासों और कार्यालयों पर शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के […]