बड़ी खबर

पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय को ईडी ने भेजा समन


नईदिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) और अमिताभ बच्चन की बहु (Daughter-in-law of Amitabh Bachchan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को पनामा पेपर मामले (Panama Papers leak case) में पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा (ED Summons) है। ईडी ऐश्वर्या से विदेशों में संपत्ति रखने (Keeping assets abroad) को लेकर पूछताछ (Questioned) करना चाहती है।


सूत्रों ने कहा कि राय को दिल्ली में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें कब पेश होने के लिए कहा गया है, या वह किन आरोपों का सामना कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 48 वर्षीय राय को पहले भी दो बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन उन्होंने और समय मांगा था। एक अधिकारी ने कहा- ‘आइए हम इंतजार करें और देखें कि क्या वह तीसरे समन का जवाब देती हैं और आती हैं”।
ऐश्वर्या राय इंडियन एक्सप्रेस-आईसीआईजे 2016 पनामा पेपर्स एक्सपोज़ में शामिल कई प्रमुख हस्तियों में से एक थीं। ईडी का समन पहला संकेत है कि एजेंसियां ​​बच्चन परिवार के खिलाफ मामले को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं। पनामा पेपर्स मामला 2016 में मीडिया में लीक किए गए लाखों दस्तावेजों की एक विस्तृत जांच है।

प्रवर्तन निदेशालय, 2016 से पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रहा है। जांच एजेंसी ने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उसे आरबीआई की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था। अधिकारियों ने बताया कि बच्चन परिवार से जुड़ी कथित अनियमितताओं के कई अन्य मामले जांच के दायरे में है।
इस मामले में आरोप है कि दुनियाभर के अमीर और शक्तिशाली लोगों ने करों से बचने के लिए शेल कंपनियों को खोला और पैसों का हेरफेर किया। इसमें दुनिया भर के राजनेता, उद्योगपती और मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने पनामा की कंपनी मोसैक फोन्सेका से प्राप्त दस्तावेजों की जांच के बाद विश्व के कई ऐसे नेताओं और जानी मानी हस्तियों के नाम उजागर किए थे, जिन्होंने विदेशों में धन जमा कराया था। ऐसा बताया जाता है कि इनमें से कुछ के विदेशों मे वैध खाते भी हैं। पनामा पेपर्स में 300 से ज्यादा भारतीयों के शामिल होने की बात कही गई थी।

Share:

Next Post

INDORE : हत्या कर फेंकी लाश की पहचान करने वाले को दस हजार रुपए का इनाम

Mon Dec 20 , 2021
इन्दौर। हातोद क्षेत्र (Hatod area) में एक व्यक्ति की हत्या (killing) कर लाश पुुलिया (culvert) के नीचे फेंकी गई थी। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसकी पहचान करने वालों को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। हातोद पुलिस (Hatod Police) के अनुसार 30 नवंबर को बोरसी […]