बड़ी खबर

ED का बड़ा एक्शन, सत्येंद्र जैन के परिवार और संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति अटैच


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए सत्येंद्र जैन के परिवार और संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. दोनों मामले अलग-अलग हैं जिनमें ईडी ने एक्शन लिया है. इनमें से एक मामला शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी से जुड़ा है वहीं दूसरा AAP नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ा है.

पहला मामला पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़ा है. इसमें ईडी ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है. इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की है. वहीं 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की. बताया गया है कि इसमें अलीबाग स्थित प्लॉट और दादर स्थित फ्लैट शामिल है.

इस मामले में संजय राउत के दोस्त प्रवीण राउत की गिरफ्तारी भी हुई थी. ईडी ने इस केस में पिछले हफ्ते चार्जशीट दाखिल की थी. जांच में ईडी ने पाया था कि प्रॉपर्टी की खरीद में अपराध का रास्ता अपनाया गया था.


दूसरा मामला AAP नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ा है. इसमें 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. बताया गया है कि जैन के परिवार के लोग कुछ ऐसी फर्म से जुड़े थे जो PMLA के तहत जांच के दायरे में हैं. इस मामले में जिनकी प्रॉपर्टी अटैच की गई है वह Akinchan Developers प्राइवेट लिमिटिड, Indo Metal impex प्राइवेट लिमिटिड आदि शामिल हैं. इनपर PMLA के तहत केस दर्ज है.

संजय राउत बोले- असत्यमेव जयते
ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘असत्यमेव जयते!!’ वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया का भी इसपर बयान आया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने ईडी को बताया था कि उन्होंने 55 लाख रुपये का चेक प्रवीण राउत को लौटा दिया था. प्रवीण अभी जेल में है, सवाल है कि क्या संजय राउत उनके बिजनेस पार्टनर थे? मैंने ईडी से इस मामले में संजय राउत की भूमिका की जांच की मांग उठाई थी.

Share:

Next Post

शराब के लिये रुपये न देने पर युवक पर हमला

Tue Apr 5 , 2022
हनुमानताल बाबा टोला में वारदात जबलपुर। हनुमानताल थानातंर्गत बाबा टोला दुर्गा चौक में बीती रात एक तत्व ने एक युवक को रोका और शराब पीने के लिये दो सौ रुपयों की मांग करने लगा। युवक द्धारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए ईंट से हमला कर दिया, जिससे युवक लहूलुहान […]