देश

शिक्षा मंत्री आज बताएंगे आईआईटी में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड, जेईई एडवांस की तिथि भी करेंगे घोषित


नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (Union Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal) ‘निशंक’ आज देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में बैचलर्स डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड की घोषणा करेंगे। शिक्षा मंत्री इसके साथ ही दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस 2021 (JEE Advance 2021) परीक्षा की तारीख का भी ऐलान करेंगे। ये जानकारी शिक्षा मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी। शिक्षा मंत्रालय के अपडेट के अनुसार शिक्षा मंत्री ये दोनों घोषणाएं शाम 6 बजे करेंगे।

इससे पहले शिक्षा ने भी 4 जनवरी को आईआईटी में दाखिले के लिए योग्यता मानदंडों को घोषित किये जाने और जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख 7 जनवरी को घोषित किये जाने की जानकारी दी थी। वहीं, शिक्षा मंत्री द्वारा पहले भी जेईई मेन 2021 की तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर 2020 को की गयी थी।

उल्‍लेखनीय है कि आमतौर पर जेईई मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर आईआईटी में बैचलर्स डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते सीबीएसई समेत अन्य केंद्रीय एवं राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती की गयी है। साथ ही, इस बार स्कूलों में कक्षाओं और तैयारी कराने वाले संस्थानों पर नियमित कक्षाओं पर लगे प्रतिबंधों के चलते उम्मीदवारों की तैयारियों पर खासा असर पड़ा है।

इसी के चलते विभिन्न जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न चैनलों पर जेईई एडवांस आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी दिल्ली के निदेशक के साथ-साथ शिक्षा मंत्री से दाखिले के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों में रियायत देने की गुहार लगाई जा रही है। इन्हीं के मद्देनजर शिक्षा मंत्री द्वारा 7 जनवरी को आईआईटी में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड और जेईई एडवांस की तारीख की घोषणा की जानी है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा जेईई मेन परीक्षा के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंक के निर्धारित योग्यता मानदंड में छूट दी गयी थी। इसका हवाला देते हुए भी स्टूडेंट्स द्वारा योग्यता मानदंडों में छूट की गुजारिश की जा रही है।

Share:

Next Post

ईरान में परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई

Thu Jan 7 , 2021
तेहरान । ईरान (Iran) के रक्षा मंत्रालय के उप समन्वयक, ब्रिगेडियर जनरल सईद शाबनियान (Brigadier General Saeed Shabanian) ने कहा कि परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादे (Atomic scientist Mohsin Fakhrizade) की हत्या में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। तस्नीम समाचार एजेंसी ने श्री शबनियान के हवाले से बताया कि वैज्ञानिक की हत्या […]