मध्‍यप्रदेश

MP के शिवपुरी-शयोपुर में बाढ़ में फंसे 625 लोगों को एयरलिफ़्ट करने की कोशिश

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की वजह से श्योपुर (shyopur) और शिवपुरी (shivpuri) में बाढ़ (Flood) आ गई है। बारिश (rain) के कहर को देखते हुए सोमवार को मध्‍य प्रदेश (madhy pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। एमपी गृह मंत्री (Home minister Of MP) ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण ग्वालियर, चंबल, शिवपुरी और श्योपुर (gwalior,chambal, shivpuri, shyopur) इलाकों में हालत बहुत गंभीर है। सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से शिवपुरी व श्योपुर जिले (Shivpuri,shyppur district) में हालात अभी गंभीर बने हुए हैं। प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। श्योपुर के सिलवाड़ी में 400, हर्रई में 200,बेरखेड़ी में 25 लोग फंसे हैं। इन लोगों को एयरलिफ्ट (Airlift) कराने की कोशिश की जा रही है। बाढ़ फंसे लोगों को निकालने के लिए 5 हेलीकॉप्टरों (helicopters)  को तैनात किये गए थे , लेकिन वो खराब मौसम के कारण उड़ान भरने में असमर्थ हैं। शिवपुरी जिला कलेक्टर (shivpuri district collector) के मुताबिक, आज सुबह 100 लोगों को बचाया गया है। साथ ही मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Pradesh Home minister Narottam Mishra) ने बताया कि बिजली गिरने के कारण शिवपुरी में 2, भिंड और मुरैना (Shivpuri, bhind murena) में 2 की मौत हुई है। चंबल नदी (chambal river) का पानी अभी खतरे के निशान (Danger Mark)  से ऊपर नहीं है, लेकिन पानी बढ़ने की वजह से मुरैना और भिंड (Bhind-Murrna) में अलर्ट (Alert)किया गया है।

14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (metrologicalने 14 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है, वही ग्वालियर-चंबल संभागों के साथ नीमच और मंदसौर जिले में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

MP का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम देश में बनेगा मिसालः शिवराज

Tue Aug 3 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि 7 अगस्त को प्रदेश में आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अन्य राज्यों के मंत्री एवं अधिकारी कार्यक्रम में […]