देश मध्‍यप्रदेश

जैविक खेती को बढ़ावा देने की कवायद

बैतूल। जिला प्रशासन द्वारा जैविक खेती {Organic farming} को बढ़ावा देने एवं जैविक उत्पादों के मार्केटिंग की ठोस पहल (concrete marketing initiatives) की जा रही है। जिले के जनप्रतिनिधियों कलेक्टर एवं उपसंचालक कृषि के संयुक्त प्रयासों से शासकीय स्तर पर मप्र के पहले जैविक हाट बाजार का शुभारंभ आज 23 अगस्त को जिला मुख्यालय बैतूल स्थित नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडीटोरियम में किया जा रहा है। जैविक हाट बाजार में जैविक सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक गुड़ सहित जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशकों और अन्य जैविक उत्पादों का विक्रय किया जायेगा।



जनप्रतिनिधियों ने की थी मांग
सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला द्वारा बैतूल जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने, जैविक उत्पादों की मार्केटिंग एवं आमजन को जैविक उत्पादों की सुलभ उपलब्धता के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस से जिला मुख्यालय पर जैविक हाट बाजार शुरू करने की मांग की थी। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेकर उपसंचालक कृषि श्री भगत को जैविक हाट बाजार शुरू करने स्थल चयन के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में उपसंचालक कृषि श्री भगत द्वारा जैविक हाट बाजार के लिए नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडीटोरियम का चयन किया गया।
हस्तशिल्प उत्पादों की भी होगी मार्केटिंग
उपसंचालक कृषि बैतूल श्री भगत ने बताया कि ओपन ऑडीटोरियम में सप्ताह में दो दिनों तक जैविक हाट बाजार संचालित होगा। जहां किसानों द्वारा जैविक सब्जी, जैविक अनाज, जैविक गुड़ सहित अन्य जैविक उत्पादों का विक्रय किया जायेगा। साथ ही सप्ताह में दो-दो दिन महिला स्वसहायता समूहों एवं हस्त शिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जायेगा।
कृषि विभाग करेगा सहयोग
उपसंचालक कृषि बैतूल श्री भगत ने बताया कि जैविक हाट बाजार शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देकर जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करना है। डीडीए ने बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों का उन्हें सही मूल्य मिलने से अन्य किसान भी जैविक खेती की ओर आकर्षित होंगे। डीडीए श्री भगत ने बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं जैविक उत्पादों के सर्टिफिकेशन के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को तकनीकि मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जायेगा।

Share:

Next Post

टीका लगवाने वालों को लगेगा "आई एम वैक्सीनेटेड" का स्टाम्प

Mon Aug 23 , 2021
भोपाल। प्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण (Vaccines will get “I’m Vaccinated” stamp) से सुरक्षा कवच देने के लिये टीकाकरण महा-अभियान (vaccination campaign) चलाया जाएगा। महा-अभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने आये प्रत्येक नागरिक के हाथ के पंजे के पीछे की तरफ एक टिक और दो टिक के निशान वाला वैक्सीनेट स्टाम्प वैक्सीन […]