बड़ी खबर

देशभर में आज धूमधाम के साथ मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी बधाई

नई दिल्ली (New Delhi) । देशभर में आज धूमधाम के साथ ईद मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। ईद प्यार और करुणा की भावनाओं को बांटने का त्योहार है। त्योहार हमें एकजुटता और आपसी सद्भाव का संदेश देती है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr) की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी से भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेने के लिए कहा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि ईद सद्भाव की भावना से ओत प्रोत है, जो शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है। भारत की पहली महिला ने कहा कि मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।


पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) को ईद की शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, स्वास्थ्य और खुशी की कामना की है। पीएम ने कहा कि भारत के लोगों की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश की जनता को ईद की बधाई देता हूं। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि रमजान के दौरान, दुनिया भर के मुसलमानों ने उपवास और प्रार्थना की है। ईद-उल-फित्र के शुभ अवसर पर दुनिया के लोग एकता के मूल्यों को महसूस कर रहे हैं ।

गार्ड ऑफ चेंज समारोह का नहीं होगा आयोजन
ईद के कारण 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। यह है सैन्य परंपरा है, जो राष्ट्रपति भवन में हर सप्ताह आयोजित की जाती है। राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा कि ईद के कारण राजपत्रित अवकाश के कारण इस शनिवार (22 अप्रैल, 2023) राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।

बीएसएफ ने बांग्लादेश सैनिकों को बधाई
मेघालय में तैनात भारतीय सीमा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर बांग्लादेशी सैनिकों को ईद की बधाई देते हुए मिठाइयां भेंट की।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद।

जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की
ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिले।

राहुल गांधी ने दी बधाई
राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी को ईद मुबारक! यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।

Share:

Next Post

कर्नाटक चुनाव के नतीजे पर टिका कांग्रेस में सचिन पायलट का सियासी भविष्य !

Sat Apr 22 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अनशन (hunger strike) के बाद सियासी हालात तेजी से बदलते जा रहे हैं। पायलट लगातार बगावती तेवर बनाए हुए हैं। फीडबैक कार्यक्रम से दूरी बनाकर पायलट ने साफ संकेत दे दिया है कि वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। दूसरी तरफ सीएम अशोक […]