बड़ी खबर

सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में रामधनी राजभर के खिलाफ मामला दर्ज


बलिया । समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ (Against SP MP Dimple Yadav) अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में (For Making Inappropriate Remarks) रामधनी राजभर के खिलाफ (Against Ramdhani Rajbhar) मामला दर्ज किया गया (Case Registered) ।


पुलिस ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ और ‘फेसबुक’ पर सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने पर मनियर थाना क्षेत्र के दक्षिण पटखौली गांव निवासी रामधनी राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डीएसपी शिव नारायण वैस ने बताया कि 3 और 7 सितंबर के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट पर सपा सांसद डिंपल यादव व यादव जाति को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे। इस पोस्ट को लेकर सपा समर्थको ने राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में मनियार के थाना प्रभारी मंतोश सिंह की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब हो कि डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं। वह अखिलेश यादव की पत्नी हैं।

Share:

Next Post

क्या राजनीति में आएंगे सिंधिया के बेटे महाआर्यमन? खुद दिया ये जवाब

Wed Sep 13 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं (central leaders) का मध्य प्रदेश में जमावड़ा लगने लगा है. अब दूसरी पीढ़ी के नेताओं की फौज चुनावी मैदान में खड़ी है. खासकर कई बीजेपी नेताओं के […]