क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

पुलिस और क्राइम की छापेमार में आठ जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर। पुलिस थाना कटंगी एवं क्राईम ब्रांच की टीम को सोमवार को जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडने एवं नगदी 76 हजार 850 रूपये व 9 मोबाईल जब्‍त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना कटंगी अन्तर्गत क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दोहरा रोड ग्राम चरगवां में पर्वत पटैल के खेत में झोपड़ी बनाकर कुछ जुआरी ताश पत्तों की हारजीत पर रूपयेां का दांव लगाकर मन्ना जुआ मन्ना खेल रहे है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर आज सुबह लगभग 6-15 बजे दबिश दी जहा कुछ जुआरी जुआ खेलते हुये दिखाई दिये, पुलिस ने घेराबंदी कर 8 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी जुआरियों ने अपने नाम बंटी उर्फ भारत खटीक निवासी बड़ी खेरमाई खटीक मोहल्ला हनुमानताल, राजेश उर्फ नंदी विश्वकर्मा, बल्लू विश्वकर्मा निवासी विद्यासागर वार्ड पनागर, विजय तिवारी निवासी भानतलैया पानी की टंकी के पास बेलबाग, अभिषेक जैन निवासी शिवनगर लमती थाना विजयनगर, घनश्याम केशरवानी निवासी वंदना नगर थाना गोहलपुर, वेंकट कोरी निवासी आगा चैक अन्ना मोहल्ला थाना लार्डगंज एवं माधव कोरी निवासी रानीताल आगा चैक लार्डगंज बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से नगदी 76 हजार 850 रूपये, ताश के 52 पत्ते, 9 नग मोबाइल फोन, तथा मौके से 5 गद्दा, 4 दरी, 1 थर्मस, 5 चायना लाईट, 1 बैटरी चार्जर, एक छोटी स्टील पेटी जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Share:

Next Post

अगले माह से चलेगी नगर निगम की सिटी बसें

Mon Aug 24 , 2020
उज्जैन। इसे नगर निगम की कथित लाचारी कहें या समय का फेर…कि नगर निगम बस संचालन हेतु कम्पनी बनाने के बाद भी अपनी बसों से लाभ नहीं कमा पा रही है। डिपो में खड़ी अपनी बसों को कंडम होने से बचाने के लिए एक बार फिर नगर निगम ने अपनी 50 बसों का टेंडर स्वीकृत […]