बड़ी खबर

बिहार के पश्चिमी चंपारण में spurious liquor से आठ और लोगों की मौत, अब तक 16 मौतें

बेतिया। पश्चिम चम्पारण में लौरिया प्रखंड के देउरवा गांव, रामनगर प्रखंड के जोगिया एवं बगही गांव में कथित जहरीली शराब से आज आठ और लोगों की मौत (Eight more people died today due to spurious liquor)  हो गई। इस प्रकार मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

इस बाबत जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों के घर जाकर उनके परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ हुई है। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब से मृत्यु के मामले में देउरवा ग्राम में रामवृक्ष चौधरी (45), प्रदीप साह (65), बिकाऊ साह (45) एवं भगवान पाण्डा (45) जोगिया गांव के सुरेश साह (45), नईम हजाम (55), वशिष्ठ सोनी (35) एवं बगही गांव के रतुल मिस्त्री (55) का नाम आया है।


उसी क्षेत्र से आज आठ और लोगों सबेया ग्राम के भुट्टु मियां (30), तेज मोहम्मद (65) एवं जवाहिर मियां (50), डुमरा गांव के जुलफान मियां (38), ग्राम जोगिया के हीरालाल डोम (45), बसवरिया गांव के अमिरूल साह (28), गबनाहा के इजहारूल अंसारी (45) एवं झुन्ना मियां (35) के मामले संज्ञान में आए हैं। इसकी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से तत्काल जांच कराई गई।

जांच के क्रम में कुछ मृतकों के परिजनों ने मौत की वजह जहरीली शराब बताई है, जबकि चार मृतकों के परिजनों ने शराब से मौत नहीं स्वीकारी है। कोई मेडिकल पुर्जा भी प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस प्रकार कुल 16 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली है। इसमें से दो मृतकों बिकाउ साह एवं रतुल मिस्त्री की मृत्यु लम्बी बीमारी के कारण होना परिजनों तथा ग्रामीणों से ज्ञात हुआ है। इनके परिजनों के द्वारा मेडिकल पुर्जा भी प्रस्तुत किया गया है।

शेष 14 मृतकों में से चार अन्य मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मृत्यु होना स्वीकार किया गया है। इसका विस्तृत अनुसंधान पुलिस कर रही है। इसका मामला दर्ज करते हुए पांच को हिरासत में भी लिया गया है। इसके लिए निजी नर्सिंग होम में चिकित्सारत देउरवा ग्राम के मुमजात के भाई ने भी मुमजात के द्वारा शराब के सेवन की बात बतायी है। सभी मृतक के शवों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया है तथा इसकी कोई भी सूचना किसी भी स्तर पर नहीं दी गई है।

पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी एवं बेतिया के पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी लक्षण दिखता है तो उसको छिपाये नहीं, निर्भीक होकर तत्काल मेडिकल टीम को सूचित करें ताकि त्वरित गति से उनका इलाज कराकर उनको ठीक किया जा सके। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम, पुलिस की टीम पूरे क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर लगातार सघन छापेमारी कर रही है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में कहा है कि उपरोक्त मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उप्र में भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक, तुष्टिकरण लोक जीवन के लिए रही चुनौती : राधामोहन सिंह

Sat Jul 17 , 2021
कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने समाज विरोधी हमलों को नाकाम किया है। योगी के नेतृत्व में जबरदस्ती धर्मान्तरणों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। आतंकवादी उप्र में अब आदर के पात्र नहीं है। पहले की सरकारों ने आतंकवादियों का महिमा मण्डन किया था, उन पर चल रहे मुकदमे भी वापस लेने की […]