बड़ी खबर

दो कारों के बीच टक्कर में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये यमुना एक्सप्रेसवे पर


ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर (On Yamuna Expressway, Greater Noida) शनिवार देर रात दो कारों के बीच (Between Two Cars) हुई टक्कर में (In A Collision) दो बच्चों समेत 8 लोग (Eight people with Two Children) गंभीर रुप से घायल हो गये (Were Seriously Injured) ।


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मरीजों की हालत काफी गंभीर है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात आगरा से नोएडा आने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार आर्टिगा कार और एक अन्य कार के बीच भीषण टक्कर हो जाने के कारण दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो बच्चों 6 साल की रौनक और 2 साल की रिद्धि समेत ओम प्रकाश गोयल, उनकी पत्नी लता देवी गोयल, प्रशांत गोयल, पंकज गोयल और उनकी पत्नी शालू गोयल और मुकेश सैनी को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के कारण काफी देर तक यमुना एक्सप्रेसवे पर लगे जाम से यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को हटाकर रास्ता को खुलवा दिया। इसके बाद यातायात सामान्य हो पाया।

Share:

Next Post

सरकार बनने पर 500 में सिलेंडर और महिलाओं को देंगे 1500 रुपए, कमलनाथ का बड़ा ऐलान

Sun Mar 19 , 2023
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को नरसिंहपुर (Narsinghpur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress government in the state) बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैं […]