बड़ी खबर

Surat के मोटा वराछा में दीवार गिरने से आठ श्रमिक दबे, रेस्‍क्‍यू जारी, एक की मौत

सूरत/अहमदाबाद । सूरत (Surat) के वराछा में खुदाई के दौरान एक दीवार गिरने से आठ लोग दब गए। दीवार गिरने की सूचना मिलने पर दमकल का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया। उनमें से एक की मौत हो गई है।

बताया गया कि सूरत के बड़े वराछा क्षेत्र में अब्रामा के पास केदार हाइट्स नामक एक नवनिर्मित इमारत की भूमिगत पार्किंग स्थल में खुदाई की जा रही थी। तभी दीवार अचानक दीवार गिर गई। दीवार गिरने से आठ श्रमिक दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर चार दमकल गाड़ियों के साथ दस से अधिक वाहनों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया और बचाव अभियान चलाया गया है। लगभग 20 फीट नीचे दबे मजदूरों (laborers) को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल कर्मियोंं (Fire brigade) ने अभी तक दो लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है।


घटनास्थल पर कटारगाम, कोसाड, मोटा वराछा, कपोदरा के अग्निशमन अधिकारी और जवान बचाव अभियान चला रहे हैं। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

विपुल कांठारिया ने बताया कि कि 2-4 मजदूरों ने चेक पोस्ट पर दीवार गिरने की सूचना दी। चार दमकल गाड़ियों सहित दस वाहन दबे मजदूरों को निकालने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि गीली मिट्टी के कारण मजदूरों को निकालने में भी देरी हो रही है।

Share:

Next Post

पेट की समस्‍याओं को दूर करने के साथ हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है सिंघाड़ा, जानें अन्‍य फायदें

Tue Mar 23 , 2021
आमतौर पर सर्दी के मौसम में हरी सब्जियों के साथ ही सिंघाड़ा भी बाजार की रौनक बढ़ाता है। केवल स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत और स्वास्थ्य के लिए भी सिंघाड़ा (Water chestnut) बेहद फायदेमंद है। इसका सेवन नवरात्रि में खूब किया जाता है। आपने सिंघाड़े (Water chestnut) का सेवन ज़रूर किया होगा, लेकिन क्या आपने […]