मनोरंजन

Ekta Kapoor हुई Covid-19 का शिकार, बोलीं- मेरे संपर्क में आए लोग प्लीज अपना टेस्ट कराएं

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों के एक के बाद एक कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबरें सामने आ रही हैं. अब निर्माता एकता कपूर भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद एकता कपूर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. एकता कपूर का कहना है कि उन्होंने हर तरह से सावधानी बरती, लेकिन फिर भी वह कोरोना वायरस पॉजिटिव आई हैं.

इतना ही नहीं, एकता कपूर ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह किया है. पिछले साल पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली टीवी सीरियल्स और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा है- “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया करके अपना टेस्ट जरूर करवाएं.”


कोरोनावायरस एक बार फिर से फिल्म और टीवी जगत के सितारों पर कहर बनकर टूटा है. आज यानी सोमवार की सुबह ही अभिनेत्री जॉन अब्राहम ने जानकारी दी कि वह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. जॉन ही नहीं, उनकी पत्नी प्रिया भी कोरोनावायरस का शिकार हुई हैं. दोनों फिलहाल ठीक हैं और आइसोलेशन में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

एकता और जॉन से पहले अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, माहीप कपूर, सीमा खान, करीना कपूर खान, नकुल मेहता और अमृता अरोड़ा जैसी हस्तियां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. एक तरफ कई सितारे कोरोनावायरस का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ हस्तियां लोगों से कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही हैं. आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ने कोविड नियमों का पालन करने की गुजारिश अपने फैंस से की है.

Share:

Next Post

बिहार में कोरोना के बढते मामलों के बीच नीतीश ने सख्त पाबंदी के दिए संकेत

Mon Jan 3 , 2022
पटना। बिहार (Bihar) में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (Amidst increasing cases of Corona) सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य में सख्त पाबंदी (Strict Restrictions) लगाए जाने के संकेत दिए (Indicated) हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार (Tuesday) को बैठक (Meeting) होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा […]