बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भारत निर्वाचन आयोग ने की मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

– पहले दिन 4 संभाग के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

भोपाल (Bhopal)। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 (Madhya Pradesh Assembly Election-2023) को लेकर तैयारी तेज कर दी है। तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि-मंडल ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस कमिश्नर भोपाल, इंदौर और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा की जा रही है।

तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक का सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रतिनिधि-मंडल ने जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों की सुविधाओं, 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाता, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, संशोधन कराने, वोटर प्रतिशत बढ़ाने स्वीप गतिविधियाँ संबंधी कार्यों की जानकारी ली।


द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की गतिविधियों, चेक पोस्ट बनाने, वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन और लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान दर्ज हुए प्रकरणों के निराकरण सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले आयोग के प्रतिनिधि-मंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी के साथ चर्चा की।

विधानसभावार की समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि-मंडल ने विधानसभावार तैयारियों की जानकारी ली। पहले दिन की समीक्षा में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। बैठक में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग अजय भादू, वरिष्ठ प्रधान सचिव एनएन बुटोलिया, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अमित कुमार, स्वीप डायरेक्टर संतोष अजमेरा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह व बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंगलवार को 6 संभाग के कलेक्टर-एसपी के साथ होगी बैठक
विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि-मंडल द्वारा 3 से 5 जुलाई तक समीक्षा की जा रही है। मंगलवार, 4 जुलाई को ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल, जबलपुर और रीवा संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक होगी।

Share:

Next Post

बहुचर्चित रिश्वत कांड: सतना नगर निगम के पूर्व कमिश्नर को पांच साल की जेल

Tue Jul 4 , 2023
सतना (Satna)। शहर में छह साल पहले हुए बहुचर्चित रिश्वत कांड में अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। रीवा लोकायुक्त पुलिस (Rewa Lokayukta Police) ने 22 लाख रुपये की रिश्वत (Rs 22 lakh bribe) लेते हुए सतना नगर निगम (Satna Municipal Corporation) के तत्कालीन आयुक्त सुरेंद्र कथूरिया (Former Commissioner Surendra Kathuria) (48) को रंगेहाथों […]