मध्‍यप्रदेश

कमल पटेल के मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हरदा जिला शिक्षा अधिकारी को किया सस्पेंड

हरदा: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग (election Commission) ने शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी पर कार्रवाई (Action against senior official of education department) की है. हरदा जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया (Harda District Education Officer suspended) गया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 3) में डीईओ को सेक्टर प्रभारी बनाया गया था. मतदान केंद्र पर पूर्व कमल पटेल (Kamal Patel) अपने नाबालिग पोते के साथ वोट डालने पहुंचे थे. पूर्व मंत्री कमल पटेल का वीडियो सामने आया था. वीडियो में पूर्व मंत्री नाबालिग पोते के साथ मतदान केंद्र पर दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की. चुनाव आयोग ने शिकायत पर कड़ा एक्शन लिया है. हरदा के डीईओ और लोकसभा चुनाव में सेक्टर प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान हुआ था. तीसरे चरण में प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट भी शामिल है. बैतूल संसदीय सीट के अंदर हरदा विधानसभा समाहित है.


हरदा का वीडियो सामने आने के बाद एआरओ कुमार शानु देवडिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी. पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने मामले में सख्ती दिखाई. उन्होंने नर्मदापुरम संभाग के कमिश्रर को पत्र लिखा. पत्र में सेक्टर अधिकारी पर कार्रवाई के लिए कहा गया.

नर्मदापुरम कमिश्रर ने शुक्रवार की देर शाम सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया. बता दें इस मामले में मतदान केन्द्र की पीठासीन अधिकारी निर्मला पाटिल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. गौरतलब है कि विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद MP की इन 8 सीटों पर हो सकता है उपचुनाव

Sat May 18 , 2024
भोपाल: लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha election results) के बाद मध्य प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections on eight assembly seats) हो सकते हैं. दो सीटों पर उपचुनाव लगभग तय हैं, जबकि दो सीटों पर परिस्थितियां नए चुनाव की ओर इशारा कर रही हैं. लोकसभा का चुनाव जीतने वाले कैंडिडेट यदि विधायकी […]