इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 मार्च के पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलेंगे चुनाव कार्यालय

केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ अटका, अब अगले सप्ताह ही होने की उम्मीद

इन्दौर। भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोलेगी। कल भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति (Lok Sabha Election Management Committee) की बैठक में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी (Rajya Sabha MP Sumersingh Solanki) ने कहा कि 15 मार्च के पहले ये कार्यालय खोले जाएं और मुख्य चुनाव कार्यालय भी 10 तारीख के पहले शुरू कर दिया जाए, ताकि वहां से चुनावी गतिविधियां संचालित हो सके।


बैठक में सांसद शंकर लालवानी, लोकसभा विस्तारक अनुज दुबे, लोकसभा चुनाव संयोजक रवि रावलिया, जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, सावन सोनकर, गोपीकृष्ण नेमा आदि नेता मौजूद रहे। सोलंकी ने कहा कि हमारे यहां नेता नहीं कार्यकर्ता और संगठन चुनाव लड़ता है। इसलिए इस बार 400 पार के नारे को हमें सार्थक करते हुए अधिक से अधिक सीटें भाजपा की झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि चुनावी गतिविधि शुरू हो गई है। हमें 15 मार्च के पहले अपनी विधानसभा में कार्यालय खोलना है और केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ भी जल्दी करना है। विधानसभा स्तर पर 8 बूथ प्रबंधन समितियां भी तैयार की जाना है। रावलिया ने भी शक्ति केन्द्रों को सक्रिय करने, बूथ सशक्तिकरण अभियान में त्रिदेव और 11 लोगों की संचालन समिति के साथ-साथ पन्ना प्रमुखों को सक्रिय कर काम कराना है। लोकसभा विस्तारक अनुज दुबे ने कहा कि शक्ति केंद्र टोली का सत्यापन करें। इन्हें बूथ तक प्रवास करना है और बूथों की ग्रेडिंग करके कमजोर बूथों पर काम करना है।

भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लेंगे राय
भाजपा के संकल्प पत्र में आम लोगों की सहभागिता को लेकर सुझाव जुटाने की बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कही। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक हमें सभी से सुझाव लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के 95 प्रतिशत संकल्प पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 हजार सुझाव पेटी और मोबाइल नंबर 9090902024के माध्यम से भी सुझाव दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रचार वैन भी पहुंचेगी और आम लोगों से उनकी राय लेगी। कार्यक्रम में घनश्याम शेर, जवाहर मंगवानी, प्रकाश राठौर, गुमान सिंह, सुधीर कोल्हे, संदीप दुबे, सुनील तिवारी, सविता अखंड, रितेश तिवारी, वरुण पाल, नितिन द्विवेदी सहित प्रमुख टोली कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

Next Post

पाकिस्तान को परमाणु बम के सामान भेज रहा चीन, मुंबई पोर्ट पर रोका गया जहाज

Sun Mar 3 , 2024
मुंबई: चीन से पाकिस्तान के कराची जा रहे एक समुद्री जहाज को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर ही रोक दिया है. इस जहाज पर कस्टम अधिकारियों को ऐसी चीज मिली है कि उनके होश उड़ गए. दरअसल इस पर लदे एक कंटेनर के अंदर से कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन […]