भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

46 नगरीय निकायों के 27 सितंबर को होंगे चुनाव, 30 को आएगा परिणाम

  • राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम किया घोषित, पांच सितंबर को अधिसूचना होगी जारी

भोपाल। दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में अब एक बार फिर निकाय चुनाव होंगे। इस बार 46 नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे। इनका कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। मतदान 27 सितंबर को कराया जाएगा और परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को होगी। पांच सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।


आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि पांच सितंबर से नामांकन पत्र 12 सितंबर तक लिए जाएंगे। 13 सितंबर को इनकी जांच होगी और अभ्यर्थी 15 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची जारी होगी और इन्हें प्रतीक चि- आवंटित किए जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे। इस संबंध में सागर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। निकायों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के माध्यम से होगा।

इन निकायों के होंगे चुनाव

  • नगर पालिका: खुरई, गढ़ाकोटा, शहडोल, कोतमा, बिजुरी, पाली, मंडला, नैनपुर, मलाजखंड, पांढुर्णा, सौंसर, दमुआ, जुन्नरदेव, सारणी, नेपानगर, आलीराजपुर और झाबुआ।
  • नगर परिषद: कर्रापुर, सरई, बरगवां, बुढ़ार, जयसिंह नगर, बरगवां (अमलाई), डिंडौरी, शहपुरा, बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, बैहर, लखनादौन, मोहगांव हवेली, हर्रई, चिचोली, आठनेर, देवरी, छनेरा, पुनासा, मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, थांदला, पेटलावद, रानापुर और सैलाना।

आठ लाख 42 हजार मतदाता करेंगे मतदाधिकार का उपयोग
46 नगर पालिका और परिषद में कुल वार्ड 814 हैं। मतदान के लिए एक हजार 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां आठ लाख 42 हजार 515 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

Share:

Next Post

कभी भोपाली पटियों पे सारी रात सजती थी पटीएबाज़ों कि महफि़ल

Sat Sep 3 , 2022
और खां भाई मियां क्या चललिया हे…। भोत दिन हुए सूरमा ने भोपाली तासीर या क़दीमी रिवायत का कोई जि़कर तलक नई करा। तो चलो साब इस एतबार से आज भोपाली पटियों की बात हो जाये। यहां पटियों की रिवायात की इब्तिदा नवाबी दौर से होती है। गोया के भोपाल में आज सो से डेढ़ […]