बड़ी खबर

राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव, जानें कहां, कैसे होगी वोटिंग? किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों के लिए मतदान (Voting) मंगलवार यानी 27 फरवरी को होगा। ये 56 सीटें 15 राज्यों की हैं। वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना (counting of votes) भी 27 फरवरी को शाम 5 बजे होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया (election process) 29 फरवरी को खत्म हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश से 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 सीटें, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 5-5 सीटें, गुजरात और कर्नाटक से 4-4 सीटें और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा से तीन-तीन सीटें और 1-1 सीट उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से हैं, जहां चुनाव होने हैं।


कहां होगा चुनाव और किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध?
राज्यसभा के चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार यानी 27 फरवरी को विधानभवन के तिलक हॉल और रूम नंबर 80 में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी चुनाव प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को मतदान स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने को मना किया है।

जिन-जिन नेताओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं…

  1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
  2. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
  3. बीजद सदस्य प्रशांत नंदा
  4. बीजद सदस्यअमर पटनायक
  5. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी
  6. गुजरात से कांग्रेस सदस्य नाराणभाई राठवा
  7. अमी याग्निक
    इसके अलावा मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है।

रिक्तियों में इन-इन मंत्रियों का नाम शामिल?

  1. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  2. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
  3. पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव
  4. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
  5. परषोत्तम रूपाला
  6. डॉ एल मुरुगन
  7. राजीव चंद्रशेखर सहित नौ केंद्रीय मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं।
  8. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
Share:

Next Post

'विकसित भारत मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने

Mon Feb 26 , 2024
नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ रथ (‘Developed India Modi’s Guarantee’ Chariot) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (Flagged Off) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में सोमवार को ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान का […]