इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

बिजली कंपनी करेगी ई-व्हीकल का उपयोग, पोलोग्राउंड में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

इन्दौर। नए साल में बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारी पर्यावरण हितैषी कार्य के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल(ई व्हीकल) का उपयोग करेंगे। कंपनी पोलोग्राउंड में चार्जिंग स्टेशन भी तैयार कर रही है, यहां कंपनी के अधिकारी के वाहन चार्ज होंगे, आगे जाकर इस स्टेशन का विस्तार कर कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि नए साल में स्वयं के लिए ई व्हीकल का ही उपयोग का निर्णय लिया है। इसी के साथ ही मुख्यालय के अन्य 6 अधिकारी भी ई व्हीकल को अपनाएंगे एवं पर्यावरण हितैषी संदेश देंगे। ये वाहन न तो धुआँ फैलाएंगे न ही ज्यादा आवाज करेंगे। कंपनी मुख्यालय में सात वाहनों की खरीदी के साथ ही चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी हो गई है। अगले माह तक दोनों ही कार्य हो जाएंगे।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि ई व्हीकल समय की मांग है, स्मार्ट सिटी इंदौर में इसका और भी महत्व व अनिवार्यता की स्थिति है। इसीलिए हमने आगे चलकर ई व्हीकल अपनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पोलोग्राउंड में ही कंपनी के ई व्हीकल के लिए फिलहाल चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है| यहां आगे जाकर यहां कमर्शियल चार्जिंग की संभावना भी होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत और नेपाल फिर शुरू करेंगे नियमित उड़ानों की शुरुआत

Fri Dec 11 , 2020
काठमांडू। भारत और नेपाल ने दोनों देशों के बीच एयर बबल एग्रीमेंट के तहत नियमित उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि दोनों देशों की सरकारों ने दिल्ली और काठमांडू के बीच नियमित उड़ानों के संचालन को फिर से […]