• img-fluid

    इंदौर और उज्जैन में कचरे से बनेगी बिजली

  • September 17, 2024

    • 7 हजार से ज्यादा वाहन उठा रहे हैं हर तरह का कचरा
    • आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत भी

    इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आज जन्मदिवस (Birthday) से स्वच्छता ही सेवा अभियान भी इंदौर (Indore) सहित प्रदेशभर में शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के मुताबिक इंदौर ने लगातार 7 बार स्वच्छ शहर होने का जहां गौरव हासिल किया, वहीं पिछले सर्वे में मध्यप्रदेश को भी स्वच्छतम् राज्य का दर्जा मिला। प्रदेश के 10 निकायों के लिए क्लस्टर आधारित कचरे के प्रसंस्करण की इकाइयों के लिए केन्द्र से मंजूरी मिल गई है, तो इंदौर और उज्जैन में 660 टन कचरे से बिजली भी बनेगी, जिससे 12.15 मेगावाट बिजली पैदा होगी। अगले 3 सालों में इंदौर सहित प्रदेश के नगरीय निकाय कचरा प्रबंधन में आत्मनिर्भर भी बन जाएंगे।


    नगर निगम भी आज स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता सेवा पखवाड़े की शुरुआत कर रहा है। रवीन्द्रनाट्यगृह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज स्वच्छता गीत की लॉन्चिंग के साथ स्वच्छता मित्रों का सम्मान और फिर मशाल यात्रा का शुभारंभ भी किया जाएगा। दूसरी तरफ प्रदेशभर में भी यह अभियान चलेगा। इंदौर सहित प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 7 हजार 82 से अधिक कचरा वाहनों किया जा रहा है। इनमें सूखे, गीले, घरेलू हानिकारक और सेनेटरी अपशिष्ट को अलग-अलग रखने के लिये कम्पार्टमेंट बनाये गये हैं। जीपीएस और पीए सिस्टम से वाहनों की निगरानी और स्वच्छता विषयों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गीले कचरे के प्र-संस्करण और निष्पादन के लिये स्पॉट कम्पोजिटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में 850 से अधिक ठोस अपशिष्ट उत्पादकों द्वारा स्पॉट कम्पोजिटिंग की जा रही है। प्रदेश में फीकल स्लज के निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए 368 नगरीय निकायों में 399 एफएसटीपी और 20 निकायों में 55 एसटीपी संचालित हो रहे हैं। प्रदेश में 401 नगरीय निकाय 368 केन्द्रीयकृत इकाइयों से कम्पोजिटिंग कर रहे हैं। सूखे कचरे के प्र-संस्करण के लिये 401 नगरीय निकायों में 360 मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी इकाइयों का निर्माण किया गया है। निकायों में लीगेसी वेस्ट को वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के 108 नगरीय निकायों के लीगेसी वेस्ट का उपचार किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण में 50 नगरीय निकायों ने अपने लीगेसी वेस्ट का पूर्ण निपटान कर लिया है। गीले कचरे की कम्पोजिटिंग के लिये कटनी और सागर में अत्याधुनिक स्व-चलित इकाइयाँ कार्य कर रही हैं। इन इकाइयों में 16 शहरों से कचरा लाकर उसे कम्पोस्ट में बदला जा रहा है। इंदौर में गीले कचरे से बॉयो सीएनजी तैयार करने के लिये 550 टन प्रतिदिन क्षमता की गोवर्धन इकाई काम कर रही है। रीवा और जबलपुर में कचरे से बिजली बनाने की इकाइयाँ भी चल रही हैं। इन इकाइयों में प्रतिदिन 950 टन कचरे का प्र-संस्करण कर 18 मेगावॉट बिजली पैदा की जा रही है। प्रदेश के 10 निकायों के लिये क्लस्टर आधारित 1019 टन प्रतिदिन क्षमता की इकाइयों के लिये केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। इंदौर और उज्जैन में 660 टन कचरे से बिजली बनाने का काम प्रस्तावित है। इस यूनिट में करीब 12.15 मेगावॉट बिजली पैदा होगी। इन सब कामों से प्रदेश के नगरीय निकाय वर्ष 2027 तक कचरा प्रबंधन में आत्म-निर्भर बन सकेंगे।

    Share:

    चेहरा बदला, AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही- आतिशी के CM बनने पर BJP-कांग्रेस का हमला

    Tue Sep 17 , 2024
    नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के ऐलान के बाद आप आदमी पार्टी ने कई दौर की चर्चा के बाद आज मंगलवार को आतिशी के रूप में नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला नेत्री हैं. दिल्ली में सत्ता परिवर्तन पर मुख्य विपक्षी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved