नई दिल्ली. Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क (Elon Musk) की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग (Coding) से लेकर लाइव गेम्स (Live Games) तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
मस्क ने बताया कि इस AI मॉडल को दो लाख GPU की मदद से ट्रेन किया गया है. मस्क पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस AI को टीज कर रहे थे.
उन्होंने दावा किया था कि ये धरती का सबसे स्मार्ट AI होगा. बता दें कि AI वर्ल्ड में कंपटीशन तेज हो गया है. खासकर चीनी मॉडल्स के लॉन्च होने से, जो अमेरिकी कंपनियों के मुकाबले कम लागत पर प्रोडक्ट्स को तैयार कर रहे हैं.
क्या है नए AI में खास?
एलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच बढ़ते कंपटीशन को ध्यान में रखे, तो ये Grok 3 काफी मायने रखता है. मस्क ने हाल में सैम ऑल्टमैन और OpenAI के बोर्ड को कंपनी खरीने के लिए 97.4 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. हालांकि, सैम और OpenAI बोर्ड ने इस ऑफर के लिए मना कर दिया. मस्क ने इस घटना में महज एक हफ्ते में ही लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च किया गया है.
दूसरे खास बात ये है कि पूरी प्रजेंटेशन में मस्क ने OpenAI के GPT 4o को सबसे कमजोर AI के रूप में दिखाया है. उन्होंने मैथ, रीजनिंग या फिर साइंस हर कैटेगरी में Grok 3 के मुकाबले GPT 4o को लिस्ट परफॉर्मर के रूप में दिखाया है. मस्क और उनकी टीम का दावा है कि Grok 3 में एडवांस रीजनिंग कैपेबिलिटी मिलती है, जो वक्त के साथ बेहतर होगी.
मस्क ने कहा कि हमने क्रिएटिविटी की शुरुआत को देख रहे हैं. बता दें कि लाइव डेमो में ही Grok 3 की मदद से मस्क की टीम में एक गेम को भी तैयार किया. हालांकि, ये एक बेसिक गेम था. इसके साथ ही मस्क ने AI गेम डेवलपर्स को भी ऐलान किया है. कंपनी AI गेम स्टूडियो लॉन्च करेगी. बता दें कि Grok 3 का रीजनिंग मॉडल अभी भी बीटा वर्जन में है. साथ ही कंपनी ने एक मिनी वर्जन का भी ऐलान किया है.
लॉन्च हुआ Super Grok सब्सक्रिप्शन
इसके बीटा वर्जन को आप X के प्रीमियम प्लान्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. लेटेस्ट AI मॉडल को इस्तेमाल करने के लिए आपको X को अपडेट करना होगा. इसके अलावा कंपनी एक अलग से भी सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगी, जिसका नाम Super Grok होगा. ये सब्सक्रिप्शन उन लोगों के लिए होगा, जो एडवांस कैपेबिलिटी और नए फीचर्स को सबसे पहले चाहते हैं. ये सब्सक्रिप्शन Grok ऐप और Grok.com के होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved