विदेश

दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार Elon Musk करते थे दो अलग-अलग नौकरियां

नई दिल्ली। Elon Musk का टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर (Technology Entrepreneur) के तौर पर काफी सम्मान किया जाता है. इस सम्मान के Elon Musk हकदार भी हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को काफी पॉपुलर किया है. अपने नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम (New Transport System) की मदद से वो लोगों को मार्स पर ले जाने वाले हैं.
Elon Musk का नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार होता है. ऐसा हमेशा से नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए Elon Musk ने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. एक ट्विटर यूजर Pranay Pathole ने Elon Musk के पुराने फोटो को शेयर किया है. ये फोटो 90 के दशक का बताया जा रहा है.



Pranay ने अपने ट्वीट में बताया कि उस टाइम टेस्ला के सीईओ मस्क वीडियो गेम कंपनी Palo Alto में काम करते थे. ट्वीट में उन्होंने आगे कहा है कि वीडियो गेम कंपनी में काम करते-करते उन्होंने C++ में पीसी के मल्टीटास्कर कोड लिखा. ये प्रोग्राम CD से वीडियो चलाते-चलाते गेम को भी साथ-साथ चला सकता था. इस वीडियो गेम कंपनी का नाम Rocket Science था.
इस ट्वीट पर सब को चौंकाते हुए मस्क ने इसका रिप्लाई भी किया. Elon Musk ने बताया कि ये घटना सही है. उस टाइम उन्हें कंप्यूटर स्लो होने की वजह से CPU को फ्लिप करना पड़ता था. Pranay ने बताया कि ये आश्चर्य है कि गेम कंपनी के नाम वाले फील्ड में ही Elon Musk काम कर रहे हैं.
कई कंपनियों में एक साथ तरह-तरह के काम करते थे. एक कंपनी में वो दिन में भी काम करते थे. दूसरी कंपनी में वो रात में काम करते थे. दिन में वो Pinnacle Research कंपनी में काम करते थे.
ट्विटर यूजर AstoJordy ने भी एक फोटो शेयर किया है. फोटो में मस्क SpaceX मॉडल रॉकेट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पूछा ये फोटो कब ली गई थी. इस पर Elon Musk ने कहा कि ये फोटो साल 2004 के आसपास की है.

Share:

Next Post

कोरोना की चपेट में पैरामिलिट्री फोर्स, मिले 577 नए संक्रमित

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) के साथ ही संक्रमण(Infection) का खतरा पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) पर भी मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे में पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) में कोरोना(Corona) के 577 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सर्वाधिक आंकड़ा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border security force) का रहा, […]