बड़ी खबर

कोरोना की चपेट में पैरामिलिट्री फोर्स, मिले 577 नए संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) के साथ ही संक्रमण(Infection) का खतरा पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) पर भी मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे में पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary force) में कोरोना(Corona) के 577 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सर्वाधिक आंकड़ा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border security force) का रहा, जहां से 463 जवानों के संक्रमित होने की खबर है.



पिछले 24 घंटे में सभी अर्ध सैनिक बलों (Paramilitary forces) में 577 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 463 जवानों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) में पिछले 24 घंटे में 30 नए मामले सामने आए हैं, तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 48 नए जवानों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.
सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटे में 12 जवानों के संक्रमित होने की खबर है. आज आए नए मामलों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2727 पहुंच गई है.
पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दूसरे दिन बढ़ा है. बीते दिन पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण के 421 नए मामले सामने आए थे, जिसमें केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल में 28, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 311, CISF में 43 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. वहीं SSB में कोरोना के 8 केस और ITBP में 31 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीते दिन पैरामिलिट्री फोर्स में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2207 थी, जो आज बढ़कर 2727 पहुंच गई है.

Share:

Next Post

Sushant Singh Rajput की जिंदगी पर पहली फिल्म न्याय, ये निभाएंगे किरदार

Thu Apr 15 , 2021
मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर पहली फिल्म न्याय (Film Nyay)बनकर तैयार खड़ी है. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज (Teaser Released) कर दिया गया है और अब इसे 11 जून को रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रोल में एक्टर […]