विदेश

चंद्रयान-3 पर Elon Musk बोले- कम बजट में क्या गजब कर दिया भारत ने, मान गए इंडिया

नई दिल्ली: चंद्रयान की तारीफ अमेरिका, यूरोप तो क्या पाकिस्तान भी करने को मजबूर हो गया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वो है इलोन मस्क (elon musk)का. जी हां, स्पेसएक्स के बॉस (boss of spacex) इनोन मस्क ने एक ट्वीट (Tweet) के जवाब में भारत के 75 मिलियन डॉलर के चंद्रयान-3 चंद्रमा मिशन (India’s $75 million Chandrayaan-3 moon mission) की काफी सराहना की और इस मिशन के बजट (Budget) से शॉक भी हुए. चंद्रयान मिशन की कॉस्ट हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म इंटरस्टेलर के 165 मिलियन डॉलर बजट से भी आधी है. इलोन मस्क की खुद की स्पेस कंपनी है और इस प्लेनेट के सबसे अमीर कारोबारी है. मौजूदा समय में वो इकलौते ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.


चंद्रयान 3 पर मस्क का जवाब वायरल
पूर्व पत्रकार सिंडी पोम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया कि जब आपको पता चलता है कि भारत के चंद्रयान-3 का बजट (75मिलियन डॉलर) फिल्म इंटरस्टेलर (165 मिलियन डॉलर) से कम है तो आप पागल हो जाएंगे”. इसका जवाब देते हुए इलोन मस्क ने “भारत के लिए अच्छा है!” पोस्ट किया और देश का झंडा दिखाने वाला एक इमोजी भी जोड़ा. इस जवाब को 60,000 से अधिक बार देखा गया, और संख्या तेजी से बढ़ रही है. साथ ही, शेयर पर 1,900 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.

इंटरस्टेलर और चंद्रयान-3 बजट
भारत के इसरो ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर उतारने की योजना बनाई है. अगर भारत चंद्रयान को चांद पर सफलता के साथ लैंड करा लेता है तो ऐसा करने वाला वो दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. चंद्रयान की टोटल कॉस्ट लगभग 75 मिलियन डॉलर की है. इसके विपरीत, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर, जिसमें मैथ्यू मैककोनाघी मुख्य भूमिका में हैं, साइंस फिक्शन फिल्म है और स्पेस पर बेस्ड है. जिसका बजट 165 मिलियन डॉलर है. इसका मतलब है कि भारत के चंद्रयान 3 का बजट हॉलिवुड फिल्म के बजट से भी आधा है.

Share:

Next Post

हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पेश, हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन रहेगी रिपोर्ट

Wed Aug 23 , 2023
कालिंदी गोल्ड, सेटेलाइट हिल्स और फीनिक्स टाउनशिप के 255 प्लाट पीड़ितों का मामला इंदौर: बुधवार को जस्टिस सुबोध अभ्यंकर (Justice Subodh Abhyankar) की बेंच में कालिंदी गोल्ड (Kalindi Gold), सेटेलाइट हिल्स और फीनिक्स टाउनशिप के 255 भूखंड पीड़ितों (plot victims) की शिकायतों के मामले में दायर याचिकाओं (filed petitions) पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई […]