विदेश

अफगानिस्तान में बड़ा धमाका, पांच लोगों की मौत 


काबुल। अफगानिस्तान के घोर राज्य में बड़ा धमाका हो गया है। यह धमाका राज्य के दावलत यार जिले के सड़क किनार एक खदान में हुआ है। धमाके से एक गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को भी एक बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में शिक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी समेत अन्य पांच लोगों मौत हो गई थी। कार में रखे गए विस्फोटक से शिक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक परिषद के निदेशक अब्दुल बाकी अमीन की इस धमाके में मौत हो गई थी। वहीं, 15 लोग घायल हो गए थे।

वहीं, तीन अगस्त को पूर्वी अफगानिस्तान में एक जेल पर आत्मघाती कार बम विस्फोट और बंदूकधारियों के जरिये हमला किया गया था। अफगान अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली थी। प्रांतीय गवर्नर अताउल्लाह खोगयानी ने कहा था कि जलालाबाद में अफगान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 10786 हुई, आज 227 और बढ़े

Thu Aug 20 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 227 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 3238 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2984 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10786 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 353 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]