विदेश

Elon Musk ने अमेरिकी प्रेसिडेंट Biden को कहा- आप एक Tesla E-Car खरीद सकते हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के बीच हमेशा से ही ट्वीटर पर हल्की फुल्की नोक झोंक देखने को मिलती है. लेकिन इस बार जो बाईडेन के एक ट्वीट पर एलन मस्क की ओर से दी गई सलाह ने सुर्खियां बनाई हैं. दरअसल एनन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति को एक टेस्ला इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सलाह दे डाली है. जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया है और दुनिया भर में सुर्खियां बना रहा है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में फ्रीवे यानि हाईवे के साथ ही देश भर की सड़कों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की बड़ी परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट किया था जिसके रिप्लाई में एलन मस्क ने ये सलाह दे डाली.

क्या था जो बाईडेन का ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने ट्वीट कर कहा था कि सरकार देशभर में 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने 35 राज्यों में चार्जिंग स्टेशन बनाने और उसके फाइनेंस के लिए पहले राउंड का फंड जारी करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ अमेरिकी रोड का सफर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा.


एलन मस्क ने दी सलाह
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा कि आप भी एक टेस्ला इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. इसके बाद बाइडेन ने भी एक ट्वीट किया. हालांकि ये ट्वीट उन्होंने अपने POTUS अकाउंट से किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि आपने मुझे काम करने के लिए चुना है और उम्मीद है कि मैं आपको गौरव की अनुभूति करवा रहा हूं. इस पर मस्क ने फिर रिप्लाई किया कि मुझे आपकी ये पोस्ट पसंद है ईमानदारी से.

उल्लेखनीय है कि जो बाईडेन और एलन मस्क के बीच पहले भी कई बार ट्वीटर पर नोकझोंक देखी जा चुकी है. हालांकि इस बार मस्क की सलाह पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं की है.

Share:

Next Post

धन्यवाद बाइडेन आपका बहुमूल्य समर्थन भारत के शक्ति का स्रोत होगा - पीएम नरेंद्र मोदी

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्ली । बाइडेन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए (Responding to A Tweet by Biden), प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा: धन्यवाद बाइडेन (Thank you Biden) आपका बहुमूल्य समर्थन (Your Valuable Support) भारत की शक्ति (Strength of India) का स्रोत होगा (Will be a Source) । यह महत्वपूर्ण है कि […]