विदेश

ट्विटर डील खत्म करने से पहले दादागीरि पर उतर गए थे एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल को दी थी धमकी


कैलिफोर्निया। टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क द्वारा ट्विटर डील खत्म करने के बाद अब कई खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मस्क ने डील खत्म करने के पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को धमकी भरे कई मैसेज भेजे थे। उन्होंने अपने चेतावनी संदेश में पराग को सूचित किया था कि, आपके वकील वित्तीय विवरण के बारे में जानकारी मांगने के बाद परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें रोक लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद मस्क ने धमकी भरे कई और मैसेज भेजे थे।

ट्विटर ने मस्क के खिलाफ किया मुकदमा
वहीं ट्विटर ने मस्क की ओर से डील रद्द किए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट (Delaware court) में एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ट्विटर के इस कदम के बाद अब अब एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मस्क ने कंपनी का नाम लिए बिना ही ट्वीट करते हुए ट्विटर पर ही तंज कसा है, मस्क ने लिखा है ‘Oh the irony lol’ (जरा विडंबना देखिए)


ट्विटर ने कोर्ट में की शिकायत
ट्विटर ने कोर्ट में दायर अपनी अपनी शिकायत में कहा-, “हम यह कार्रवाई इसलिए कर रहे हैं ताकि मस्क को अपनी कानूनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए, कुछ रखी गई शर्तों को मानते हुए इस डील को पूरा करने का निर्देश जारी किया जाए।

एलन मस्क ने आठ जुलाई को डील खत्म करने की घोषणा की थी
बता दें कि एलन मस्क ने आठ जुलाई को 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को खत्म करने की घोषणा कर दी थी। मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजते हुए लिखा था कि एलन मस्क ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने और इसे निजी लेने के अपने 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं। पत्र में कहा गया कि एलन मस्क डील को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। वहीं एलन मस्क ने ट्विटर से कुछ जानकारी साझा करने को कहा था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया।

Share:

Next Post

शी जिनपिंग बोले- चीन में इस्लाम को कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों के अनुकूल होना चाहिए

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्‍ली । चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने कहा है कि उनके देश में इस्लाम चीन के अनुकूल होना चाहिए. शी जिनपिंग ने यह बात शिनजियांग राज्य (Xinjiang State) के अधिकारियों से कही है जहां वह चार दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. बता दें कि शिनजियांग चीन का वही […]