इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चुनाव में लगे कर्मचारी अब कल से 1 जुलाई तक करेंगे मतदान

आज से होना था मतदान पर बढ़ाना पड़ी तारीख, मतदान दलों की ट्रेनिंग बाकी, मतपत्रों की लेट छपाई भी कारण

इंदौर। चुनाव (Election) में लगे कर्मचारियों द्वारा डाले जाने वाले डाक मतपत्र अब 1 दिन बाद डालें जाएंगे। विभाग ने आज से होने वाले मतदान (Voteing) की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 28 से 1 जुलाई तक कर दिया है। हालांकि तारीख आगे बढ़ाए जाने का कारण मतपत्रों की छपाई में लेटलतीफी को बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं।


15 हजार से अधिक कर्मचारी, जो मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मुस्तैदी से खड़े हैं, उन्हें अब खुद का मतदान करने के लिए 1 दिन का और इंतजार करना होगा। आज से शुरू होने वाले मतदान की प्रक्रिया को बढ़ाकर 28 से 1 जुलाई तक कर दिया गया है। मतदान नोडल अधिकारी अंशुल खारी के मुताबिक पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों की ट्रेनिंग कल से शुरू होनी है, इसलिए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मतपत्रों की छपाई में होने वाली देरी इसका कारण बताई जा रही है। चुनावी ड्यूटी में लगे 15 हजार कर्मचारी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करेंगे। सरकारी छपाई केंद्र के बंद हो जाने के बाद मतपत्रों से लेकर विभागों में लगने वाली स्टेशनरी तक के लिए प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस के भरोसे होने के कारण सभी विभाग परेशानियां उठा रहे हैं। अलग-अलग रंगों की पर्चियां होने से 14 दल बनाए गए हैं, जो कर्मचारियों को सहयोग करेंगे।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर के लिए इंदौर में बन रही गणेश प्रतिमा

Mon Jun 27 , 2022
–  51 छोटी गणेश प्रतिमाओं से 21 फीट की गणेश प्रतिमा को आकार – शुरू हुआ बंगाली कारीगरों के हाथों प्रतिमाएं गढऩा, 6 स्थानों पर हो रहा काम इंदौर, नासेरा मंसूरी। कोरोना काल (Covid) की पाबंदियां हटते ही इस साल गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बंगाली चौराहे के आसपास कारखानों में बंगाल […]