भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा में नेताओं की बाड़ेबंदी

  • पचमढ़ी से लेकर उतरांचल तक की यात्रा कर रहे नेता

भोपाल। आगामी 17,18, 19 अक्टूबर को जिले की तीन परिषदों में होने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा ने बाड़ेबंदी करते हुए अपने सभी पार्षदों को राजनैतिक पर्यटन पर बाहर भेज दिया है। आमला, मुलताई और बैतूल में हुए सेबोटेज से डरी हुई भाजपा अब के सारणी, आठनेर और चिचोली में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते पार्षदों को पचमढ़ी से लेकर वैष्णव देवी, सिरडी, उज्जैन और उत्तरांचल की यात्रा पर भेज दिया गया है। इस चुनाव में यू तो सभी तीनों परिषदों में भाजपा पार्षदों का बाहुल्य है। लेकिन भाजपा इन सब के बावजूद कोई टूट नहीं होने देना चाहती। गत चुनाव में आमला में 5, मुलताई में तीन और बैतूल में एक पार्षद के टूट जाने से भाजपा को मुलताई, आमला में नुकसान उठाना पड़ा था। इसीलिए अब पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसी लिए पार्षदों को बाहर भेज दिया गया। 36 पार्षदों वाली सारणी नगरपालिका में भाजपा के 19, कांग्रेस के 11 और निर्दलीय 6 पार्षद जीतकर आए। सारणी में 19 अक्टूबर को अध्यक्ष का चुनाव होना है।


ऐसे में यहां के सभी भाजपा पार्षदों को बाहर भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सारणी के 19 भाजपा और एक निर्दलीय पार्षद को भाजपा ने बाहर भेज दिया है। आठनेर नगर परिषद में 9 भाजपा, 5 कांग्रेस और एक निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं। ऐसे में अध्यक्ष को चुनने के लिए भाजपा के पास यूं तो पर्याप्त और कांग्रेस से कहीं अधिक पार्षद है, लेकिन कोई गड़बड़ी ना हो जाए। इसलिए सभी 9 पार्षदों को बाहर की यात्रा कराई जा रही है। चिचोली नगर परिषद में 11 भाजपा और 4 कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीते थे। यहां भी बाड़ेबंदी करते हुए 8 पार्षदों को राजनीतिक पर्यटन पर भेज दिया गया है। ताकि उन्हें कोई गुमराह ना कर सके। सूत्र बता रहे हैं कि इन्हें वैष्णो देवी और उत्तरांचल की यात्रा पर 8 दिन पहले भेज दिया गया था। बाली मालवीय के नेतृत्व में भेजे गए इन पार्षदों में एक पार्षद को जैन तीर्थ की यात्रा कराई गई है। बाकी अन्य वैष्णो देवी गए थे।

Share:

Next Post

मप्र में अब हरियाणा मॉडल से सुधारी जाएंगी सड़कें

Sat Oct 15 , 2022
जर्जर सड़कों के पैचवर्क का नया फॉर्मूला जनता की शिकायत पर समय सीमा में सुधारी जाएंगी सड़कें भोपाल। मप्र में शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछा हुआ है। लेकिन सड़कों पर होने वाले गड्ढ़े परेशानी का सबब बनते रहते हैं। ऐसे में जर्जर सड़कों का पैचवर्क कराने के लिए प्रदेश सरकार ने […]