बड़ी खबर

अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकियों को घेरा

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर(Jammu And Kashmir) के अनंतनाग(Anantnag) में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर है। आईजी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा (three Lashkar terrorists surrounded) हुआ है।
बता दें कि इससे पहले उपजिला की पतराडा पंचायत के जंगलों में लोगों ने रविवार देर शाम को कुछ संदिग्धों को देखा था। इस पर पुलिस(Police) और सेना (Army)ने तलाशी अभियान चलाया था। दिनभर चले इस अभियान के बाद सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला।



पुलिस के अनुसार गांव पतराडा के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पतराडा के जंगलों में रविवार देर शाम कुछ संदिग्ध व्यक्ति जंगल में घूमते दिखाई दिए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और सेना को साथ लेकर सोमवार सुबह पतराडा के जंगलों के घेरकर तलाशी अभियान चलाया। दिन भर चले अभियान के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया।

Share:

Next Post

तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोरोना मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Tue May 11 , 2021
तिरुपति। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) में सोमवार रात ऑक्सीजन की कमी(Oxygen Crisis) से कम से कम 12 मरीजों ने दम तोड़ (12 patients Death) दिया. कलेक्टर ने इन मौतों की पुष्टि कर दी है. कलेक्टर एम. हरि नारायण ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से 12 मरीजों की जान चली […]