बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़, सेना का एक JCO शहीद

राजोरी। जम्मू संभाग के राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गया है। बता दें कि थानामंडी क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई के मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस सुरक्षाबलों के घेरे में दो आतंकी घिरे हो सकते हैं। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि थानामंडी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ(जूनियर कमीशंड ऑफिसर) को गोली लग गई।


आनन-फानन उनको नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजोरी पहुंचा था। 

खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बंपर छूट: Mahindra की इन 7 नई कार खरीदने पर होगी 2.56 लाख रुपये तक बचत

Thu Aug 19 , 2021
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एक तरफ जहां कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं महिंद्रा अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए अगस्त के महीने में अपने चुनिंदा मॉडलों पर […]