उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चुनाव प्रचार में लगे… ड्डशहर के नाली खंबे हुए परेशान करने वाले, शिकायतों का अंबार

  • सर्वाधिक शिकायतें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की 200 के पार पहुंची, अन्य शिकायतों का भी झोनलों पर ढेर

उज्जैन। चुनाव प्रचार के चलते शहर की हालत खराब है और जनता से जुड़ी व्यवस्थाएँ गड़बड़ा गई है। विद्युत मंडल, नगर निगम, कलेक्टोरेट में सीट पर कोई नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्रतिदिन लोगों की शिकायतें बढ़ती ही जा रही है। बारिश के कारण भी कल ढेरों शिकायतें दर्ज हुई। एमपीईबी के जगह-जगह फाल्ट हो रहे हैं जबकि दावा किया गया था कि बारिश के पूर्व का मेंटेनेंस कर लिया गया है।


नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केंद्रों के लिए लगाई गई है और उसी के समन्वय के लिए वे झोनलों से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते वार्डों में समस्याओं के कारण छोटे कर्मचारियों की फजीहत हो रही है। झोनलों पर रोज लोगों की टीम आकर शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर हंगामा करती है। नगर निगम ने अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का काम तो शुरू कर दिया था, लेकिन शिकायतों का अंबार लगातार बढ़ता जा रहा है। 200 शिकायतें स्ट्रीट लाइट बंद होने की है, जिसके लिए निगम की अलग-अलग टीमें रोज सुधार कार्य के लिए रवाना की जा रही हैं, लेकिन हेल्पलाइन पर शिकायतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नगर निगम झोन, पर सर्वाधिक शिकायतें आ रही हैं। कालोनियों में सफाई व्यवस्था नहीं होने और हल्ला गाडिय़ों के देरी से पहुंचने के कारण लोग परेशान है।

Share:

Next Post

23 करोड़ की 9 टंकियाँ बनी...फिर भी पानी की पूर्ति नहीं

Sun Jul 3 , 2022
जनवरी में ही लेवल कम जाता है गंभीर बाँध का-जब तक एक और डेम नहीं बनेगा तब तक यही स्थिति रहेगी उज्जैन। शहर का विकास तेजी से हो रहा है तथा इंदौर रोड, देवास रोड, आगर रोड, मक्सी रोड, बडऩगर रोड पर कई कॉलोनियाँ विकसित हो गई है। पीएचई द्वारा करीब 23 करोड़ की लागत […]