खेल

इंग्लैंड की टीम को भारतीय कोच की जरूरत, रवि शास्त्री बोले- हमको बुलाओ!

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कोच (Former Indian cricketer and coach) रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) और उनके कोचिंग स्टाफ को ट्रोल किया है। वर्ल्ड कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इस गत चैंपियन टीम ने बुधवार रात नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट में मात्र अपना दूसरा मैच जीता। इंग्लैंड वर्सेस नीदरलैंड्स (England vs Netherlands) मुकाबले के दौरान एक फैन मैदान पर पोस्टर लेकर खड़ा था जिस पर लिखा था ‘इंग्लैंड को भारतीय कोच चाहिए।’ जब कैमरामैन ने इसे टीवी पर दिखाया तो कमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश कैप्टन इयोन मोर्गन (Former English Captain Eoin Morgan) ने रवि शास्त्री से इस पर उनकी राय पूछी। शास्त्री ने इस सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया कि सभी लोट-पोट हो गए।


रवि शास्त्री कमेंट्री करते हुए बोले ‘हां, हमको बुलाओ, हम सबको हिंदी सिखाएगा।’ इयोन मोर्गन को इसका इंग्लिश में मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा ‘मैं कहना चाह रहा हूं कि- हां, मोस्ट वेलकम। मैं सबको हिंदी सिखाऊंगा और थोड़ा क्रिकेट भी सिखाऊंगा, कोई बात नहीं।’

इस मजेलदार पल का वीडियो आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो इस समय खूब वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें बरकरार
नीदरलैंड्स पर 160 रनों से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम (पाकिस्तान को हटाकर) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करेगी। इंग्लैंड का टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन चल रहा था उससे देखकर लग नहीं रहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाएगी, मगर नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली जीत ने उनकी उम्मीदें बढ़ा दी है। इंग्लैंड का अगला मैच पाकिस्तान से है, इस मैच में जीत दर्ज कर वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना स्पॉट पक्का करना चाहेगा।

Share:

Next Post

माइकल वॉन ने विराट कोहली का नाम लेकर उड़ाई मोहम्मद हफीज की खिल्ली

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Former all-rounder Mohammad Hafeez) ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (India’s legendary cricketer Virat Kohli) की आलोचना की थी। कोहली के 49वें वनडे शतक (49th ODI century) के बाद हफीज ने उन्हें सेलफिश क्रिकेटर कहा था। बता दें कि कोहली […]