उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अंजनि लाल के जन्मोत्सव पर दिनभर छाया रहा उत्साह

  • सब सुख लहै तुम्हारी सरना … तुम रक्षक काहु को डरना

महिदपुर। शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त और माता अंजनि के लाल संकट मोचक हनुमानजी के जन्मोत्सव पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दिनभर उत्सवी माहौल रहा और आरती तथा विशेष श्रृंगार किया गया। नगर के बीचोंबीच चौक बाजार में विराजित रणजीत हनुमानजी का पूर्व संध्या पर रुद्राभिषेक कर रात्रि में श्रृंगार किया गया। शनिवार को प्रात: मंगला आरती के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया। पूरे दिन चले मंगल कार्यक्रम के बाद शाम 7.30 बजे महाआरती की गई, बाद में प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें भक्तजनों ने लाइन में लगकर श्री हनुमानजी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लिया।



इसी प्रकार नगर के सब्जी मण्डी के पीछे सिद्ध विजय हनुमान चेतन आसन, पटवारी कॉलोनी स्थित मनकामनेश्वर हनुमान, नारायणा रोड बावड़ी स्थित कष्टभंजन देव हनुमान, केशरपुरा, पंजाबी समाज मन्दिर, संकट मोचन हनुमान घाटी मोहल्ला, इतवारिया हनुमान शहीद भगत सिंह चौक, देवीजी मन्दिर मैदान स्थित संकट मोचन हनुमान, गायत्री कालोनी आदि क्षेत्रों में हनुमान का रुद्राभिषेक,भव्य श्रंृगार, महाआरती के बाद फलाहारी खिचड़ी, नुकती, चना- चिंरोन्जी, लड्डू आदि की प्रसादी का वितरण किया गया।

Share:

Next Post

परस्पर बैंक के प्रतिष्ठा वाले चुनाव में विकास पैनल की जीत

Mon Apr 18 , 2022
शाम को वोटिंग खत्म होने के एक घंटे बाद वोटों की गिनती शुरु हो गई थी विपक्षी पैनल का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता उज्जैन। उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के चुनाव में विकास पैनल और पं. दीनदयाल उपाध्याय पैनल के बीच कश्मकश और प्रतिष्ठा वाला मुकाबला था। इसमें विकास पैनल की भारी जीत हुई और […]