इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

पूरा स्टेडियम आदिवासी जननायकों की शौर्य गाथाओं से सजा

  • पातालपानी जाने के बाद दोपहर में आएंगे मुख्यमंत्री, आदिवासियों के लिए कर सकते हैं घोषणाएं

इंदौर। क्रांतिकारी वीरनायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आज नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए पूरे स्टेडियम को आदिवासी (Tribesman) लोक संस्कृति से सजाया गया है तो चारों ओर वीर आदिवासी जननायकों की गाथाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें टंट्या मामा (Tantya Mama) के बारे में जानकारी दी गई है।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सबसे पहले महू के पातालपानी (Patalpani) पहुंचेंगे, जहां वे टंट्या मामा की प्रतिमा की नई कांस्य प्रतिमा का अनावरण कर कालीमाई के मंदिर में पूजा भी करेंगे। यहीं पर वे आदिवासियों से चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री मीनासिंह, उषा ठाकुर और खरगोन सांसद गजेन्द्र पटेल के साथ कार्यक्रम प्रभारी तथा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर भी मौजूद रहेंगे। यहां करीब दो घंटे का कार्यक्रम रखा गया है, उसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से इंदौर के पुलिस ट्रेनिग कॉलेज (Police Training College) में बनाए गए हेलीपेड पर उतरकर सीधे नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) पहुंचेंगे।

दोपहर डेढ़ बजे उनके इंदौर पहुंचने की संभावना है। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री (home Minister) और जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat), उषा ठाकुर (Usha Thakur) सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि (public representatives) भी शामिल होंगे। मंच को आदिवासियों के गांव के रूप में तैयार किया गया है और जिस तरह से आदिवासी किसी त्यौहार पर अपने घर को सजाते हैं, उसी तरह मंच सजाया गया है। मंच के सामने भी आदिवासी मांडने बनाए गए हैं। प्रवेश द्वार से लेकर मंच और आसपास के स्थानों पर आदिवासी जननायकों की शौर्यगाथा दर्शाने वाले पोास्टर लगाए गए हैं।

एक प्रदर्शनी भी स्टेडियम में लगाई गई है, जिसमें टंट्या मामा के जीवन की जानकारी दी गई है। सैलाना और बड़ोद अहिर से निकली गौरव कलश यात्रा का पूजन भी अतिथि करेंगे। पूरे स्टेडियम को इन पोस्टरों से भर दिया गया है। कार्यक्रम में टंट्या मामा के वंशजों का सम्मान भी किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री जनजातीय समाज के लिए कई घोषणाएं कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक आयोजन में दूरदराज के आदिवासी अंचलों के करीब 60 हजार लोग भाग ले सकते हैं।


दिनभर अफसर लगे रहे काम पर
सरकारी काम कोई-सा भी हो। अगर अफसर ठान ले तो वह समय के पहले ही पूरा हो जाता है। स्टेडियम में कीचड़ सुखाने के साथ-साथ भव्य मंच बनाने से लेकर सारी व्यवस्थाएं करने के लिए अफसर कल दिनभर स्टेडियम में ही डटे रहे। सभी को अलग-अलग जवाबदारी दी गई थी। जिला प्रशासन के अफसरों के साथ नगर निगम की एक बड़ी टीम वहां तैनात की गई थी, जिसने शाम तक लगभग काम पूरा कर लिया था।

बसों के आने का सिलसिला हुआ शुरू
आदिवासी इलाकों से सुबह से ही बसों का आना शुरू हो गया है। निमाड़ और अलीराजपुर, झाबुआ के जिलों से आदिवासी यहां पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें पोहे का नाश्ता करवाया गया। कुछ आदिवासी अपनी वेशभूषा में पहुंचे तो कुछ ने नाचते-गाते स्टेडियम में प्रवेश किया। परंपरागत वेषभूषा में आए आदिवासियों को आगे की कुर्सियों पर बिठाया जा रहा है, ताकि मंच पर बैठे अतिथियों को वे नजर आ सके। इतनी ठंड में भी दूरदराज के आदिवासी अपने शरीर पर शाल और शर्ट पहने हुए थे।

रेलवे ने आज की हेरिटेजट्रेन निरस्त
रेलवे ने पातालपानी में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने और बड़ी संख्या में यहां आने वालों के कारण आम्बेडकर नगर-कालाकुंड तथा कालाकुंड-आम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन को निरस्त कर दिया है। वैसे भी यहां केवल महू से कालाकुंड सेक्शन ही चालू है। आज पर्यटकों को इस ट्रेन में घूमने का मौका नहीं मिलेगा।

लाड़ी स्टेडियम से लौटै
कल कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस करने पहुंचे। स्टेडियम में मैदान सहित यहां बने हॉल में अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं, लेकिन कल पुलिसकर्मियों ने उन्हें कहा कि दो दिन स्टेडियम बंद रहेगा।

10 बजे से ही रास्ते बंद
आयोजन दोपहर में शुरू होगा, लेकिन नेहरू स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्तों को 10 बजे से ही बंद कर दिया गया है। वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा कर यहां पैदल जाने वालों को ही अनुमति दी गई है।

वैक्सीन सेंटर बंद
नेहरू स्टेडियम में होने वाले आयोजन को लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जगह नहीं होने के कारण सेंटर को बंद कर दिया गया, जबकि यहां सेंटर की जरूरत थी।

Share:

Next Post

24 घंटे में ही 10 डिग्री बढ़ गया दिन का पारा, घटा ठंड का प्रकोप

Sat Dec 4 , 2021
इंदौर। मावठे (Mawthe) की बारिश (Rain) के चलते इंदौर (Indore) का तापमान 48 घंटे में ही 13 डिग्री लुढक़ गया था और ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ा भी, मगर बीते 24 घंटे में दिन का पारा 10 डिग्री फिर ऊपर चढ़ गया और ठंड के प्रकोप में भी कमी आ गई। मौसम (weather) साफ रहने […]