मध्‍यप्रदेश

पूरा प्रदेश डेंगू की चपेट में, ग्वालियर में 93नए मरीज मिले, 53 बच्चे भी शामिल

ग्वालियर। प्रदेश (State) में जहां कोरोना (Corona) की रफ्तार कम हुई है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू का कहर जारी है। ग्वालियर (Gwalior) में तो डेंगू (Dengue) ने कोहराम मचा दिया है। जिले में 24 घंटे के अंदर डेंगू (Dengue) के 93 नए मरीज सामने आए, जिनमें 53 बच्चे शामिल हैं। देर रात डेंगू (Dengue) पीडि़त एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। यहां के जीआरएमसी में डेंगू (Dengue) के 180 संदिग्धों की भी जांच की गई है। जिले में डेंगू (Dengue) मरीज 1500 के पार हो गए हैं।


Share:

Next Post

एमवाय अस्पताल पहुंची मरीजों की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़े

Wed Nov 10 , 2021
त्योहार के बाद खासी सर्दी बुखार के मरीज बढ़े काउंटर पर 890 मरीजो ने बनवाई इलाज की पर्ची इंदौर।   त्योहार (Festival) व त्योहार की छुट्टियां खत्म होते ही एमवाय अस्पताल में मरीजों की उमड़ती भीड़ (Crowd) रिकॉर्ड (Record) तोड़ रही है। सोमवार व मंगलवार को एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में काउंटर (Counter) पर 1869 मरीजों […]