भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

12 साल बाद भी पेपरलैस नहीं हुए मप्र के सरकारी ऑफिस

  • ई-ऑफिस सिस्टम में मैन्युअल दौड़ रही फाइलें

भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर और पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाने व पेपर लैस कार्य की दिशा में सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। लेकिन स्थिति यह है कि प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम में भी फाइलें मैन्युअली दौड़ रही हैं। यानी प्रदेश में ई-ऑफिस का सिस्टम फेल हो गया है। गौरतलब है कि ई ऑफिस को राज्य मंत्रालय से लेकर जिलों और तहसील कार्यालयों तक लागू करने की कोशिश की गई, लेकिन सारे मंसूबे फिलहाल फेल नजर आ रहे हैं। यहां तक कि राज्य मंत्रालय में भी ई ऑफिस सिस्टम महज रस्म-अदायगी के तौर पर है। अधिकतर फाइलें मैन्युअल ही चलती है। इसके अलावा ये भी कि जिन फाइलों को ई फार्मेट में बनाया जाता है, वे भी मैन्युअल तरीके से अलग से भी दौड़ती हैं।



12 साल से हो रहे प्रयास
दिलचस्प ये कि प्रदेश में ई ऑफिस का पेपरलैस सिस्टम लागू करने के प्रयास करीब 12 साल से हो रहे हैं, लेकिन अब तक यह पूरी तरह साकार नहीं हो सका। सबसे पहले 2007-08 में पेपरलैस वर्किंग के लिए ई-ऑफिस का सिस्टम लागू करने के प्रयास हुए थे। तब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ही थे। इसके बाद 2017 में शिवराज ने ही वापस इसे लागू करने के कदम उठाए। इसके बाद 2018 में विधानसभा चुनाव आ गए, तो यह सिस्टम ठप हो गया। फिर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई, तो 2019 के मध्य में वापस इसे गंभीरता से लागू करने के कदम उठे। पूरी गाइडलाइन तक जारी की गई, लेकिन मामला परवान नहीं चढ सका। बाद में सत्ता परिवर्तन हुआ, तो फिर शिवराज सरकार आ गई। इस बार फिर शिवराज सरकार ने मई 2020 और फिर जनवरी 2021 में इसे लागू करने सख्ती दिखाई, लेकिन अब भी यह पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है।

अब भी नहीं हुआ पेपरलैस सिस्टम
प्रदेश के सरकारी विभागों में पेपरलैस सिस्टम लागे करने के जितने भी प्रयास हुए हैं वे असफल रहे हैं। अक्टूबर 2019 तक सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में लागू होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आधे से ज्यादा कार्यालयों में अब तक लागू नहीं किया गया। जहां लागू हैं, वहां भी रस्म अदायगी है। दिसंबर 2019 तक सभी जिला मुख्यालयों तक ई ऑफिस लागू होना था, लेकिन यह रस्म अदायगी रहा। सिर्फ मुख्यालय ई डाक भेजी जाती है। जनवरी 2021 में ई ऑफिस की गाइडलाइन तय करके भेजी गई। इसमें ऑफिस के हर स्तर के ई वर्क का प्रोफार्म व गाइडलाइन थी। लेकिन इसका दस फीसदी पालन भी नहीं हुआ। अब भी केवल मंत्रालय में सीएम सचिवालय, सीएम मानीटरिंग, जीएडी व कुछ अन्य स्तरों पर ई ऑफिस सिस्टम आधे अधूरे ढंग से काम कर रहा है। संभागीय मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और तहसील सहित अन्य कार्यालयों में ई ऑफिस का पालन केवल रस्म अदायगी जैसा है। अधिकतर जगह पूरा काम मैन्युअल होता है।

तारीख पर तारीख
ई ऑफिस सिस्टम लागू करने के लिए तारीख पर तारीख तय होती रही, लेकिन आज तक सिस्टम पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया है। जून 2017 ई ऑफिस की दिक्कतें दूर करने बनी हाईपॉवर कमेटी ने इसे सख्ती से लागू किया। मार्च 2018 में मंत्रालय में इसे अनिवार्य रूप से लागू किया। सभी विभागों पर सख्ती शुरू की। मई 2018 में मंत्रालय में ई ऑफिस के लिए डिजिटल साइन की अनिवार्य कर सिस्टम बनाया। अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनावों के आने के कारण काम तेज करने इस सिस्टम को ठप किया। जून 2019 में कमलनाथ सरकार ने इसे लागू करने का फैसला लिया। नई गाइडलाइन जारी की। सितंबर 2019 में विभागाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष कार्यालय में भी लागू करना तय किया। डैडलाइन दी। मई 2020 में ई ऑफिस पर फिर जोर। राजभवन सहित अन्य कार्यालयों के काम ई फार्मेट में। जनवरी 2021 में ई ऑफिस के लिए पूरी गाइडलाइन बनाकर जिलों को दी। पालन के निर्देश दिए। अक्टूबर 2021 में ई ऑफिस की सुरक्षा की चिंता। डिजिटल हस्ताक्षर व सुरक्षा पर ध्यान के निर्देश।

Share:

Next Post

300 सरकारी सम्पत्तियों को बेचकर 1,000 करोड़ जुटाएगी सरकार

Mon Dec 27 , 2021
मध्यप्रदेश लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का लक्ष्य अब तक 100 करोड़ की सरकारी सम्पत्तियां बिकी भोपाल। मध्यप्रदेश लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का गठन कुछ समय पूर्व शासन ने किया है, जिसके जरिए सरकारी जमीनों की नीलामी की जा रही है। प्रदेशभर में लगभग 300 सरकारी सम्पत्तियों को बेचकर 1,000 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य […]