भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Khandwa में भी Congress को लग सकता है जोबट जैसा झटका!

  • कांग्रेस आज-कल में घोषित कर सकती है सभी प्रत्याशी

भोपाल। शनिवार, इतवार की आधी रात में मप्र भाजपा ने कांग्रेस (BJP & Congress) को तगड़ा झटका देते हुए जोबट विधानसभा
(Jobt Assembly) से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार सुलोचना रावत (
Sulochana Rawat) को भाजपा ज्वाइन करा दिया है। अब खबर आ रही है कि ऐसा ही झटका कांग्रेस को खंडवा (Khandwa) में लग सकता है। खंडवा में भाजपा की नजर कांग्रेस के दिग्गज नेता पर लग गई है। मप्र कांग्रेस में पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जोबट की कांग्रेस नेत्री पूर्व मंत्री सुलोचना रावत (Congress leader former minister Sulochana Rawat) ने अचानक मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भाजपा (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताया जाता है कि उन्हें कांग्रेस से भाजपा (Congress & BJP) में लाने में रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर (Ratlam MP Gumansingh Damor) ने अहम भूमिका निभाई है। उम्मीद की जा रही है कि सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) या उनके बेटे को जोबट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया जाएगा। इस घटना ने कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है। रविवार को कांग्रेस ने उपचुनावों को लेकर नए सिरे से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।



सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को आशंका है कि जोबट की तरह खंडवा में भी भाजपा ऐसी ही चाल चल सकती है। कांग्रेस के एक दिग्गज नेता पर भाजपा की नजर है। बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ चाहते हैं कि आज ही खंडवा लोकसभा और दोनों विधानसभा के टिकट तय कर दिए जाएं। उम्मीद की जा रही है कि खंडवा लोकसभा के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, जोबट विधानसभा से महेश पटेल और रैगांव विधानसभा से ऊषा चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कांग्रेस ने पृथ्वीपुर सीट से नीतेन्द्र सिंह राठौर को पहले ही उम्मीदवार बना दिया है। बताया जाता है कि कांग्रेस ने प्लान भी तैयार किया है कि यदि किसी उम्मीदवार को भाजपा तोड़कर ले जाए तो उनकी जगह तत्काल दूसरा प्रत्याशी तैयार रहे।

Share:

Next Post

BA की छात्रा से बोला Engineer शादी नहीं की तो अपनी जान दे दूंगा

Sun Oct 3 , 2021
वीडियो कॉल पर सैक्स करने का बनाता था दबाव, फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी भोपाल। शाहपुरा इलाके में रहने वाली बी.ए प्रथम वर्ष (BA First Year) की छात्रा के साथ साथ इंजीनियर युवक (Engineer Youth) ने शादी बा दबाव डाला। फरियादिया ने इनकार किया तो आरोपी ने खुदकुशी करने […]