जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

England-Shrilanka के क्रिकेट मैच की हर गेंद पर लग रहा था दांव, प्रकरण दर्ज

  • बेलबाग पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, दो की तलाश जारी

जबलपुर। इंग्लैण्ड व श्रीलंका के बीच चल रहे बन्डे क्रिकेट मैच की हर गेंद पर मोबाईल पर दांव लगाकर सट्टा खिला रहे तीन आरोपियों को बेलबाग पुलिस ने दबोचा है। जो कि दो अन्य आरोपियों को हिसाब-किताब मोबाईल से दे रहे थे, पुलिस अब उक्त दोनों मुख्य आरोपियों की तलाश कर रहीं है। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाईल व 12 हजार 475 रुपये की नगदी बरामद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कदम तलैया बेलबाग में कुछ लोग मोबाईल से क्रिकेट का सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से ग्वारीघाट संतनगर निवासी 28 वर्षीय हेमंत उर्फ हनी थवानी, ओमती निवासी 30 वर्षीय भरत उर्फ कमल मलानी व गढ़ा बेदी नगर निवासी25 वर्षीय आकाश पंजवानी को पकड़ा। जो कि मोबाईल के माध्यम से इंग्लैण्ड व श्रीलंका के बीच चल रहे मैच की हर गेंद व रन पर हार जीत का दांव लगाते हुए मिले। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाईल व 12 हजार 475 रुपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उक्त सट्टे का हिसाब गुल्लू उर्फ गुलशन व दया उर्फ दयाल को देते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी गुलशन व दयाल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा को रद्द किया

Fri Jul 2 , 2021
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना (Corona) महामारी की वजह से सावन (Savan) माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra) को रद्द (Canceled) करने का निर्णय लिया है । उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड यात्रा के रद्द किए जाने […]