आचंलिक

18 वर्ष से अधिक आयु की हर पात्र महिला को नारी सम्मान योजना का लाभ मिलेगा : विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव

विदिशा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के तत्वाधान में रविवार को खाई बस्ती में वार्ड 12 एवं ग्राम पड़रिया माफी,बेरखेड़ी बिरसा,सुआखेड़ी में पूर्व मुख्यामंत्री कमलनाथ द्वारा घोषणा की गई नारी सम्मान योजना के पंजीयन फार्म जमा करवाए गए। रविवार को प्रात: 9:30 बजे से खाई बस्ती कैम्प में मौजूद विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे का पार्षद प्रतिनिधि सुमित मोतियानी, उपब्लॉक अध्यक्ष विजयकांत रैकवार व उनके साथियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान नुक्कमड सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि नारी सम्मान योजना से प्रदेश की महिलाओं को बड़ी आशाएं और उम्मीदें हैं यही कारण है कि कांग्रेस के पंजीयन कैम्पों में माताएं-बहनें खुद आकर पंजीयन करवा रही हैं। इस योजना में कोई भेदभाव नहीं है 18 वर्ष से अधिक आयु की हर पात्र महिला को योजना का लाभ मिलेगा। श्रमिक से लेकर करोड़पति परिवार को भी 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली बिल हाफ 200 यूनिट बिजली बिल माफ योजना का लाभ मिलेगा।



जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के पंजीयन कार्य की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। वास्तव में जो कार्यकर्ता पंजीयन कार्य कर रहे हैं उनकी मेहनत काबिले तारीफ है। जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी कांग्रेस अब इस सिद्धांत पर कार्य करेगी।
विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे ने बताया कि खाई बस्ती शिविर दोपहर 3 बजे तक चलता रहा जिसमें 440 से अधिक आवेदन फार्म जमा हुए एवं ग्राम पड़रिया,बेरखेड़ी, सुआखेड़ी में 215 आवेदन जमा हुए। सोमवार को प्रात: 9:30 बजे से साईं मंदिर के पास रायपुरा नई बस्ती में वार्ड 1,9 व 10 के एवं शाम 4 बजे से रंगई,5 बजे से भोरघाट, 6 बजे से काली मंदिर के पास की बस्ती में पंजीयन फार्म जमा किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठं नेता शांतिलाल भंडारी,बसंत पीतलिया,अजय कटारे,दीवान किरार,सुमित मोतियानी,उपब्लॉक कांग्रेस अध्यंक्ष विजयकांत रैकवार,पूर्व पार्षद जितेन्द्र तिवारी,तरुण भंडारी,मुबीन शीषगर, गोविद भार्गव, मनोज कुशवाह,ओपी शर्मा,प्रदीप वेद,पर्वत गौड, डीके रैंकवार, बाबू पाल, राजकुमार डीडोत,अनिकेत सेन,मुलायम कुशवाह, अभिषेक मिश्रा, अमन सक्सेना आदि ने उपस्थित रहकर पंजीयन किए।

Share:

Next Post

टेकरी पर युवक की चचेरे भाईयों ने रात 1 बजे हत्या कर दी

Mon Jun 5 , 2023
रात में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे जिस पर मृतक की पत्नी और माँ थाने शिकायत करने गई और तभी आरोपी भाईयों ने मिलकर युवक को मार डाला-जिला चिकित्सालय के आपरेशन थिएटर में मृतक के साथ आए लोगों ने की तोडफ़ोड़-आज सुबह हुआ शव का पोस्टमार्टम उज्जैन। आर्य समाज रोड स्थित योगेश्वर टेकरी पर […]