• img-fluid

    एक कॉल पर मिलेगी PM किसान योजना की हर जानकारी, समस्या के समाधान के लिए घुमाएं ये नंबर

  • March 08, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार द्वार किसानों के उत्थान के लिए चलाई जाने वाली योजना है। इसके अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 6000 रुपए की सहायता साल भर में की जाती है। इस योजना के तहत 2 हजार रुपए की किस्त साल में 3 बार सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस योजना का लाभ देश भर के लाखों किसानों को मिल रहा है, तो वहीं कुछ लोग इस योजना का फायदा गलत तरीके से भी ले रहे हैं।

    यदि अब आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी अनिवार्य है। बिना ई-केवाईसी कराए आप योजना की अगली किस्त नहीं ले पाएंगे। ई-केवाईसी कराने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    ई-केवाईसी की प्रक्रिया आप अपने नजदीकी CSC (जन-सेवा केन्द्र) से पूरी करा सकते हैं। योजना से संबंधित सभी तरह की जानकारियों के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबर पर भी बात कर सकते हैं। अक्तूबर 2022 में योजना की 12वीं किस्त वितरित की गई उसके बाद अभी लोग अपनी 13 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।


    छांटे जा रहे हैं नाम
    सरकार इस योजना से सभी कुपात्रों को हटाकर पात्र लोगों को योजना का लाभ देने की पूरी तैयारी कर रही है जिसके लिए सरकार भूमि अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन करा रही है। सत्यापन के बाद योजना से बड़ी संख्या में लोगों के बाहर होने की संभावना है।

    12वीं किस्त के दौरान कराए गए सत्यापन से अकेले उत्तर प्रदेश राज्य में 21 लाख से अधिक लोगों के नाम काटे गए। इस योजना के तहत जिन लोगों ने भी गलत ढंग से पैसा लिया है उन्हें नोटिस भेजकर राशि को वापस करने को कहा गया है पैसा वापस ना करने की स्थिति में ऐसे लोगों के लिए सजा का भी प्रावधान है।

    योजना से जुड़ी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी पाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन 1800115526(Toll Free) पर कॉल कर योजना से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

    Share:

    Bhai Dooj 2023: होली के बाद कल है भाई दूज, इस शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक

    Wed Mar 8 , 2023
    डेस्क। भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह साल में दो बार मनाया जाता है। मगर, चैत्र माह के कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि वाले भाई दूज को होली भाई दूज या भ्रातृ द्वितीय के नाम से जाना जाता है। ये त्योहार होली के अगले दिन ही सेलिब्रेट किया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved