इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

शहर में हर माह पकड़े जा रहे 18 से 20 पैडलर, अब तक 150

इंदौर। शहर में नशे के खिलाफ पुलिस (Police) ने कमर कस ली है। हर माह पुलिस 18 से 20 पैडलरों को गिरफ्तार (Arrest) कर रही है। अब तक यह आंकड़ा 150 तक पहुंच गया है, जिनमें लगभग 100 पैडलर केवल क्राइम ब्रांच ने पकड़े हैं।


शहर में कुछ सालों से नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जहां नशे के सौदागर पकड़े न जा रहे हों। पुलिस के आंकड़े भी यही बता रहे हैं। इस साल के पहले आठ माह में पुलिस ने लगभग 150 पैडलरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सबसे अधिक करीब 100 पैडलर क्राइम ब्रांच ने पकड़े हैं, जबकि बाकी पैडलरों को शहर के अलग-अलग थानों की पुलिस ने पकड़ने में सफलता अर्जित की है। प्रमुख रूप से ब्राउन शुगर, गांजा और एमडी ड्रग्स की शहर में बड़ी मांग है। सबसे अधिक पैडलर इन तीन ड्रग्स में ही पकड़े गए हैं।

दस से अधिक महिलाएं पकड़ाईं, एक पर रासुका भी

पुलिस जहां शहर में पैडलरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर उन पर नकेल कसने के लिए रासुका जैसी कार्रवाई भी कर रही है। तीन दिन पहले पुलिस ने पांच पैडलरों पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा है। इनमें एक महिला सपना तिवारी भी शामिल है। क्राइम ब्रांच आठ माह में 10 से अधिक महिला पैडलरों को पकड़ चुकी है।

पैडलरों की परेड और मेडिकल जांच

दूसरी ओर पुलिस अब पैडलरों को चिह्नित कर उन पर लगातार नजर रख रही है। दो दिन पहले पुलिस ने 100 से अधिक पैडलरों की परेड करवाई थी और उनका मेडिकल परीक्षण भी करवाया था। उनको नशे से दूर रहने की शपथ के साथ समझाइश भी दी गई थी। बताते हैं कि पुलिस कुछ और पैडलरों पर रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उनकी सूची बनाई जा रही है।

Share:

Next Post

एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

Tue Sep 12 , 2023
नई दिल्ली: टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां ईडी दफ्तर पहुंचीं. मंगलवार सुबह करीब बजे साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची. फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी मंगलवार को नुसरत जहां से पूछताछ शुरू की है. आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 […]