देश

हर सुबह 52 सेकेंड के लिए थम जाता है ये पूरा शहर, जानें पूरी कहानी


नई दिल्ली: तेलंगाना में एक ऐसा शहर है जहां हर सुबह लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े होते हैं. नलगोंडा तेलंगाना का एक जाना मान शहर है और इसने हर दिन राष्ट्रगान गाने के ट्रेंड को बनाए रखा है. दरअसल, यहां हर दिन ठीक 8:30 बजे शहर के 12 प्रमुख जंक्शनों पर राष्ट्रगान बजता है और सभी नागरिक सम्मान में खड़े होकर एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं.

यहां ठीक 52 सेकंड के लिए, सभी जाति, पंथ और धर्मों लोग एक साथ राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े होते हैं. 23 जनवरी, 2021 को ये पहल शुरू की गई थी और इस ट्रेंड को शुरू करने में जन गण मन उत्सव समिति के अध्यक्ष कर्णती विजय कुमार और उनके दोस्तों का हाथ है.

समूह का मानना है कि राष्ट्रगान गाने से जनता में देशभक्ति को और बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेंड ने नलगोंडा के आसपास के कई अन्य छोटे शहरों को भी प्रभावित किया है. बता दें कि गॉलवे शहीद और महावीर चक्र विजेता कर्नल संतोष बाबू भी तत्कालीन नलगोंडा जिले में पैदा हुए और पले-बढ़े थे.

Share:

Next Post

UP Election: अखिलेश के साथ बोले जयंत, 'हम पढ़े-लिखे हैं, नौकरी की बात करते हैं, झूठ मुक्त सरकार देंगे'

Sat Jan 29 , 2022
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का रण फतह करने के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में आज (29 जनवरी) गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी ने […]