देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

ठाकरे जी की इच्छानुरूप समर्पण निधि अभियान से जुड़े हर कार्यकर्ता: सुमित्रा महाजन

भोपाल। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष (Former Speaker of Lok Sabha) एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने कहा कि स्व. ठाकरे जी ने जनसंघ और भाजपा (BJP) के विचार को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हजारों प्रशिक्षित और कुशल कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। उनके किए काम सभी कार्यकर्ताओं और समाज के लिए प्रेरणा का काम करते है। उनकी जन्मशताब्दी वर्ष में शुक्रवार, 11 फरवरी से शुरू होने वाले समर्पण निधि अभियान से कार्यकर्ता और आमजन जुड़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।

 

सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे हमेशा कहते थे कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। इसलिए पार्टी का संचालन प्रत्येक कार्यकर्ता के धन सहयोग से हो। इस दिशा में ठाकरे जी ने मध्यप्रदेश में आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की, जिसके माध्यम से उन्होंने पार्टी संचालन की व्यवस्था संगठन के सामने प्रस्तुत की। पार्टी ने ठाकरे जी द्वारा शुरू की गयी आजीवन सहयोग निधि व्यवस्था को अपनाते हुए पूरे देश में शुरू किया।



उन्होंने कहा कि ठाकरे जी जीवन पर्यन्त संगठन और समाज के लिए समर्पित भाव से काम करते रहे। इस वर्ष को हम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में बूथ सशक्तिकरण और पार्टी के कार्य विस्तार को लेकर अलग-अलग अभियान चल रहे हैं। ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान के बाद 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विशेष धन संग्रह के रूप में समर्पण निधि अभियान प्रारंभ हो रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में बूथ स्तर तक समर्पण निधि में जुटे, साथ ही आमजन को भी इस अभियान से जोड़ें।

कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति के सचिव हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की इच्छानुरूप हर कार्यकर्ता समर्पण निधि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

Share:

Next Post

राजस्थान के युवक ने इंदौर की युवती से उज्जैन में किया दुष्कर्म

Thu Feb 10 , 2022
उज्जैन। राजस्थान (Rajasthan) के एक युवक ने इंदौर की युवती से उज्जैन (Ujjain) के एक होटल में दुष्कर्म (rape in hotel) किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर महाकाल थाना पुलिस ने गुरूवार को प्रकरण दर्ज किया है। चित्रा नगर, इंदौर निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के अमरपुर बाड़ा निवासी कुंदनसिंह से […]