खेल

भारत को हराने के लिए ही सबकुछ हो रहा है, बाबर आजम ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार करोड़ों फैंस को है. दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भिड़ने वाले हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी बात कही है. बाबर आजम का कहना है कि न्यूजीलैंड में उनकी टीम ने जैसी भी क्रिकेट खेली है वो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी के मद्देनजर ही है.

बता दें शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम ने ट्राई सीरीज फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने 3 गेंद पहले 164 रनों का लक्ष्य हासिल किया. बाबर आजम ने क्राइस्टचर्च में कहा, ‘देखिए हमारी तैयारियां खासतौर पर ये सीरीज वो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए ही हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा दबाव भरा होता है. और ऐसे में शांत रहना बहुत जरूरी है क्योंकि वो आपको अच्छा प्रदर्शन करने में मदद देता है. और उस दिन हम अपना 100 फीसदी देंगे.’


न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में छाई पाकिस्तानी टीम
बता दें न्यूजीलैंड में हुई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसने पूरी सीरीज में एक मैच गंवाया और चार में उसे जीत हासिल हुई. फाइनल मैच में उसके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने उसे जीत दिलाई जिनपर सबसे ज्यादा सवाल खड़े किए जाते थे. मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए थे. हैदर अली ने 15 गेंदों में 31 रन बनाकर मैच बदला. हारिस रऊफ भी पाकिस्तानी टीम की जीत के स्टार बने. रऊफ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

डेथ ओवर्स में हारिस रऊफ ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन ही दिए. रऊफ के अलावा नसीम शाह ने 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मेलबर्न की तेज पिच पर हारिस रऊफ टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. मेलबर्न की पिच पर हारिस रऊफ ने कई टी20 मुकाबले खेले हैं. बता दें हारिस बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए ही खेले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम भी अच्छी फॉर्म में हैं. विराट, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या सब रंग में हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान की टक्कर जबरदस्त होने वाली है.

Share:

Next Post

BJP से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी ने किया शक्ति प्रदर्शन, समर्थकों से उठवाई बंदूकें

Fri Oct 14 , 2022
ग्वालियर: मध्य प्रदेश बीजेपी से निकाले जाने के बाद नेता प्रीतम सिंह लोधी अब खुद की ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. दशहरा मिलन समारोह के नाम पर प्रीतम सिंह लोधी ने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन किया है. इस शक्ति प्रदर्शन की खास बात यह रही कि समारोह में शामिल सभी लोग बंदूकों और तलवारों […]