टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi का धमाकेदार ऑफर! Smart TV की कीमतों में हुई भारी कटौती


नई दिल्ली: क्या आप नया TV खरीदने की सोच रहे हैं? इसके लिए अभी बढ़िया मौका है. Xiaomi ने अपने TV पर कीमत कटौती की घोषणा की है. इससे आप काफी सस्ते में Xiaomi और Redmi के TV को खरीद पाएंगे. अभी Xiaomi और Redmi के कई TV को प्राइस कट के साथ उपलब्ध करवाया गया है.

इस लिस्ट में सबसे अफोर्डेबल टीवी 15,499 रुपये का है जबकि सबसे महंगा टीवी 61,999 रुपये का है. Mi TV 4A सीरीज की कीमत में 4000 रुपये तक की कटौती की गई है जबकि Mi TV 4X सीरीज की कीमत 6000 रुपये तक कम हुई है.

कस्टमर्स को मिल रहा है फायदा
Xiaomi Smart TV 5A सीरीज की कीमत में भी कटौती की गई है. इसकी कीमत 1500 रुपये तक कम हो गई है. लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट टीवी भी 2000 रुपये प्राइस कट के साथ उपलब्ध है. Xiaomi ने कहा है कि कंपनी उनके कुछ स्मार्ट टीवी पर मैटेरियल कॉस्ट पर कंपनी को बचत हुई जिसका फायदा वो कस्टमर्स को दे रहे हैं.


प्राइस कट के बाद आप Xiaomi Smart TV 5A 32 को 15,499 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Xiaomi Smart TV 5A के 40-इंच टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप प्राइस कट के बाद इस टीवी 22,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

दूसरे टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Redmi Smart TV X65 को 61,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा आप Mi TV 4X 55 को 42,999 रुपये की जगह 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Mi TV 4X 50 टीवी को 35,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि Mi TV 4X 43 को प्राइस कट के बाद 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Mi TV 4A 43 की कीमत में कटौती के बाद 22,999 रुपये में इसे लिस्ट किया गया है. इसके अलावा Mi TV 4A 43 Horizon को 24,999 रुपये, Mi LED TV 4C 43 को 22,999 रुपये, Xiaomi Smart TV 5A 43 को 24,999 रुपये और Mi TV 4A 40 को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

Share:

Next Post

रूस की नैया पार लगा रहा भारत, कर डाली ये बड़ी मदद

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्ली: एशिया में निर्यात किए जाने वाले रूस के प्रमुख कच्चे तेल ईएसपीओ ब्लेंड (ESPO Blend) की कीमत में दोबारा उछाल देखने को मिला है. ट्रेडर्स का कहना है कि भारत और चीन जैसे रूस के तेल के शीर्ष खरीदारों की ओर से मांग बढ़ने के बीच यह उछाल आया है. इससे पहले ईएसपीओ […]