देश व्‍यापार

LPG के बाद पेट्रोल-डीजल में राहत की उम्मीद, पांच रुपये तक घट सकते हैं दाम

नई दिल्ली (New Delhi)। एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म (Domestic brokerage firm) जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के अनुसार सरकार की तरफ से दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया जा सकता है। इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे। ऐसे में जनता सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद कर रही है।


एक्साइज ड्यूटी में होगी कटौती
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार की तरफ से अगर जनता को राहत दी गई। तो एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती होगी। हालांकि, सरकार के लिए यह फैसला इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे। इसी वजह से क्रूड ऑयल 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
पिछले हफ्ते सरकार ने 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। सरकार की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में हुआ था जब खुदरा मंहगाई दर में तेज इजाफा हुआ था। इसी फैसले के बाद उम्मीद जताई जाने लगी कि केंद्र सरकार की तरफ से अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती होगी।

सऊदी और रूस कितनी कटौती कर रहे हैं?
सऊदी अरब अभी प्रति दिन 1 मिलियन बैरेल और रूस 3,00,000 प्रति बैरेल कटौती कर रहा है। इस फैसले को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया। तेल उत्पादन करने वाले इन देशों के इस फैसले की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की उम्मीद की जा रही है।

Share:

Next Post

Europe tour: राहुल गांधी ने EU Parliament members के साथ की बंद कमरे में बैठक

Fri Sep 8 , 2023
लंदन (London)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) यूरोप दौरे (Europe tour) पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने यूरोपीय संसद के कुछ सदस्यों (EU Parliament members) के साथ बंद कमरे में बैठक की। उम्मीद है कि, बैठक के दौरान मणिपुर (Manipur) में मानवाधिकार की स्थिति (Human rights situation) पर भी जिक्र किया […]