विदेश

Europe tour: राहुल गांधी ने EU Parliament members के साथ की बंद कमरे में बैठक

लंदन (London)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) यूरोप दौरे (Europe tour) पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने यूरोपीय संसद के कुछ सदस्यों (EU Parliament members) के साथ बंद कमरे में बैठक की। उम्मीद है कि, बैठक के दौरान मणिपुर (Manipur) में मानवाधिकार की स्थिति (Human rights situation) पर भी जिक्र किया गया। राहुल गांधी ने यूरोपीय संघ (ईयू) के भीतर मानवाधिकार के मुद्दों पर केंद्रित नागरिक समाज संगठनों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। ब्रुसेल्स में उन्होंने अपने पहले दिन का समापन प्रवासी भारतीयों के साथ रात्रिभोज करके किया।


ऐसा होगा राहुल गांधी के आगे का कार्यक्रम
राहुल गांधी शुक्रवार को ब्रुसेल्स में व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक और मीडिया से बातचीत करने के बाद पेरिस के लिए रवाना हो सकते हैं। आठ सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में राहुल गांधी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। नौ सितंबर को राहुल गांधी पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे नॉर्वे के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां 10 सितंबर को राहुल ओस्लो में एक प्रवासी कार्यक्रम संबोधित करेंगे। संभावना है कि 11 सितंबर को राहुल गांधी भारत के लिए उड़ान भर देंगे।

राहुल के विदेशी दौरे के दौरान भारत में जी20 का आयोजन
नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जी20 के दौरान राहुल गांधी विदेशी दौरे पर ही रहेंगे। समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस दौरान 30 से अधिक राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे। राष्ट्र अध्यक्षों के अलावा, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेंगे।

Share:

Next Post

मोदी-बाइडेन की बैठक से पहले भारत ने अमेरिका से मांगे 31 हंटर किलर ड्रोन, जानिए क्‍या है खासियत

Fri Sep 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भाग लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) आज भारत (India) आ रहे हैं। वह 9 और 10 सितंबर को इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उससे पहले 8 सितंबर यानी आज अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय बातचीत होनी है। प्रधानमंत्री […]