इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जवाहर मार्ग पर हो रहे हैं प्रयोग, रानीपुरा, सियागंज, हाथीपाला के लेफ्ट टर्न चौड़े करें

पार्षद ने निगम अधिकारियों को लिखा पत्र, जूनी इन्दौर मुक्तिधाम के आसपास कब्जों के कारण लोग परेशान

इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर यातायात (Transportation) को सुगम बनाने के लिए कई प्रयोग हुए हैं, लेकिन घने व्यापारिक इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वहां के लेफ्ट टर्न भी निगम चौड़े करें और इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद ने निगम अफसरों के साथ-साथ महापौर को भी यह समस्या बताई है। इसके साथ ही जूनी इन्दौर मुक्तिधाम (Juni Indore Muktidham) के आसपास बढ़ रहे कब्जों को लेकर भी शिकायत की है।


पिछले दिनों सियागंज, रानीपुरा, दौलतगंज, जवाहर मार्ग से लेकर आसपास के कई क्षेत्रों में नगर निगम की रिमूवल टीम ने सडक़ किनारे तक हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान कई जगह विवाद की स्थिति बनी थी, वहीं पिछले कुछ दिनों से जवाहर मार्ग वनवे करने के बाद उसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पार्षद रूपा दिनेश पांडे ने इस मामले में निगम के आला अधिकारियों के साथ-साथ महापौर को शिकायत की है कि मध्य क्षेत्र के बड़े व्यावसायिक इलाकों में यातायात की सुगमता के लिए सभी प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएं, ताकि वहां आने वाले लोगों को और वाहन चालकों को सुविधा मिल सके। वर्तमान में सैफी होटल चौराहा, सियागंज, हाथीपाला, रानीपुरा से लेकर कई व्यापारिक क्षेत्रों में लेफ्ट टर्न के हिस्से आगे तक निकले हुए हैं, जिसके कारण यातायात जाम की नौबत आती है। दिनभर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां जाम लगता है। इसके अलावा जूनी इन्दौर मुक्तिधाम के आसपास फिर से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से दुकानें बनने लगी हैं और वहां दुकानों का अटाला बाहर तक पड़ा रहता है, जिसके कारण कई लोगों को दिक्कतें आती हैं। वहां पार्किंग स्थल भी अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है और वहां कई बड़ी गाडिय़ां मुक्तिधाम की जमीन पर पार्क की जाती हैं, जिसके कारण तमाम दिक्कतें आ रही हैं।

Share:

Next Post

4 दिनों में 29 हजार से ज्यादा नाबालिगों को लगी वैक्सीन

Sun Mar 3 , 2024
लगभग 12 लाख नाबालिग है जिले में इन्दौर। स्वास्थ्य विभाग जापानी बुखार (Japanese fever) को जड़ से मिटाने के नाबालिग बच्चों को वैक्सीन (vaccine) लगा रहा है। अभी तक सरकारी अस्पतालों, जिले के टीकाकरण केंद्र और टीकाकरण वैक्सीन कैम्प (vaccine camp) में 29 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाए जा चुके है। विभाग के अनुसार 1 […]