इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिनों में 29 हजार से ज्यादा नाबालिगों को लगी वैक्सीन

लगभग 12 लाख नाबालिग है जिले में

इन्दौर। स्वास्थ्य विभाग जापानी बुखार (Japanese fever) को जड़ से मिटाने के नाबालिग बच्चों को वैक्सीन (vaccine) लगा रहा है। अभी तक सरकारी अस्पतालों, जिले के टीकाकरण केंद्र और टीकाकरण वैक्सीन कैम्प (vaccine camp) में 29 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाए जा चुके है। विभाग के अनुसार 1 साल से 15 साल तक के नाबालिगों को 27 फरवरी मंगलवार से वैक्सीन का टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया है। पहले ही दिन मंगलवार को 12, हजार 925 नाबालिगों को टीके लगे तो वहीं अभी तक 29666 बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं । टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में लगभग 12 लाख नाबालिग है, इनमे से महज 4 दिनों में 29 हजार 666 बच्चों को टीके लग चुके है।


स्वास्थ्य विभाग की अपील
जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर सहित जिले के निवासियों और सामाजिक संस्थाओं सहित जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने शहर ,अपने गांव अपनी बस्ती को जापानी बुखार से हमेशा के लिए मुक्त करने के लिए अपने मोहल्ले में कालोनी में, बस्तियों में, अपने पड़ोस में, जापानी बुखार से मुक्त करने वाली इस वैक्सीन का महत्व समझाए उन्हें टीकारण केंद्र या सरकारी अस्पतालों तक जाने के लिए प्रेरित करें। जिनके भी घर परिवार रिश्तेदार और पड़ोस में 1 से 15 साल के बच्चे नजर आए तो उनसे या उनके माता पिता से पूछे कि उन्होंने जापानी बुखार को हमेशा के लिए जड़ से मिटाने वाला वैक्सीन का टीका लगवाया की नहीं।

Share:

Next Post

Madhavi Latha: कौन है वो महिला, जिन्हें हैदराबाद से BJP ने ओवैसी के खिलाफ उतारा

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (List of candidates released)की है। इसमें तेलंगाना की हैदराबाद (Hyderabad of Telangana)सीट भी शामिल है। […]